पुंछ जिले की मेंढर सब डिविजन के कृष्णा घाटी में लैंड माइन फटने से सेना का एक जवान घायल हो गया. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, गश्त के दौरान जवान का पैर लैंड माइंस पर पड़ा. इससे तेज धमाका हो गया. धमाके की आवाज ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी. घायल जवानों को तुरंत सैन्य चिकित्सा इकाई में लाया गया है. यहां पर प्राथमिक उपचार के बाद हेलीकॉप्टर से सेना के अस्पताल, उधमपुर में रेफर किया गया है. घायल जवान का नाम दीपक कुमार है. .
सुरक्षा बलों ने जम्मू क्षेत्र में करीब तीन दर्जन जगहों पर आतंकवाद विरोधी अभियान को चलाया है. कुछ भागों मं संदिग्ध गतिविधियों को देखते हुए सर्च अभियान चलाया गया है. अभी तक आतंकवादियों की उपस्थिति का पता नहीं चला है. पुंछ और राजौरी के सीमावर्ती जिलों, उधमपुर-कठुआ बेल्ट के इलाकों, पहाड़ी डोडा और किश्तवाड़ और जम्मू जिले में सीमा रेखा के करीब के जंगलों में सर्च अभियान चलाया गया था.
इन जगहों पर सेना ने चलाया सुरक्षा अभियान
सुरक्षा बलों ने मंडी के मोहल्ला कस्बा, अल्लापीर और जालियां तथा पुंछ के मनकोट और डेरा की गली पास के इलाकों के साथ राजौरी जिले के सुंदरबनी और नौशेरा सेक्टर के भागों में तालाशी अभियान चलाया है. पुंछ-राजौरी समेत 18 स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया गया है. खासतौर पर खदेरन जंगल पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. जम्मू जिले के अखनूर सेक्टर में केरी, भट्टल और करीबी इलाकों में भी तलाशी अभियान चलाया गया है.
पाकिस्तान की साजिश
पाकिस्तान की ओर से बीते कुछ समय से सीमा पर माहौल खराब करने की कोशिश हो रही है. 14 फरवरी को जम्मू के अखनूर सेक्टर में पाकिस्तान ने गोलीबारी की. यहां पर आतंकियों की ओर से नियंत्रण रेखा को पार कराने की कोशिश की गई. पाकिस्तान के स्नाइपरो ने गोलियां दांगी. इसमें एक भारतीय जवान घायल हो गया था.
ये भी पढ़ें: Jammu Kashmir: त्राल चौक पर रचा गया इतिहास, पहली बार फहराया गया भारतीय राष्ट्रीय ध्वज