/newsnation/media/media_files/2025/09/24/land-for-job-case-2025-09-24-15-26-34.jpg)
Land For Job Case: दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट 13 अक्टूबर को बहुचर्चित लैंड फॉर जॉब स्कैम मामले में अपना फैसला सुनाएगी. कोर्ट ने इस केस में नामजद सभी आरोपियों, जिनमें आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव और उनकी पत्नी राबड़ी देवी शामिल हैं, को सुनवाई के दिन व्यक्तिगत रूप से कोर्ट में पेश होने का निर्देश दिया है. इस मामले में कोर्ट ने साफ कहा है कि फैसले वाले दिन बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी को हाजिर रहना होगा.
सीबीआई की स्पेशल कोर्ट का आदेश
यह मामला सीबीआई की विशेष अदालत में चल रहा है, जहां स्पेशल जज विशाल गोगने ने 25 अगस्त को इस मामले में सुनवाई पूरी कर ली थी और फैसला सुरक्षित रख लिया था. अब 13 अक्टूबर को अंतिम निर्णय सुनाया जाएगा.
चुनाव से पहले राजनीतिक हलचल तेज
यह फैसला ऐसे समय में आने जा रहा है जब बिहार विधानसभा चुनाव नज़दीक हैं. ऐसे में कोर्ट का निर्णय राजनीतिक समीकरणों को प्रभावित कर सकता है. लालू परिवार की राजनीतिक साख और आरजेडी की रणनीति इस फैसले पर निर्भर कर सकती है.
क्या है मामला
बता दें कि घोटाला बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव के रेलमंत्री रहने के दौरान हुआ था. इसमें IRCTC के दो होटल के रखरखाव का कॉन्ट्रेक्ट एक फर्म को दिए जाने की गड़बड़ी हुई थी. इस गड़बड़ी को लेकर सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन यानी CBI ने इस मामले में लालू यादव से लेकर राबड़ी और तेजस्वी यादव के विरुद्ध धोखाधड़ी, आपराधिक साजिश और करप्शन के आरोप लगाए हैं.
वहीं, तीनों की ओर से दलील दी गई थी कि CBI के पास इस केस में मुकदमा चलाने के लिए सबूत नहीं है. बहरहाल मामले पर अब कोर्ट फैसला सुनाने वाला है. ये फैसला 13 अक्टूबर को सुनाया जाएगा.
यह भी पढ़ें - सोनू सूद ED के सामने हुए पेश, ऑनलाइन बेटिंग ऐप केस से जुड़ा है मामला