Kurnool Bus Accident: कुरनूल बस हादसे में ड्राइवर को किया अरेस्ट, पुलिस बोली- अगर वह मदद करता तो कई लोगों की जान बच जाती

Kurnool Bus Accident: कुरनूल बस हादसे के बाद से फरार बस ड्राइवर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का कहना है कि वह अगर भागने की बजाए लोगों की मदद करता तो कई लोगों की जान बच सकती थी.

Kurnool Bus Accident: कुरनूल बस हादसे के बाद से फरार बस ड्राइवर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का कहना है कि वह अगर भागने की बजाए लोगों की मदद करता तो कई लोगों की जान बच सकती थी.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Kurnool Bus Accident Investigation Report

Kurnool Bus Accident

Kurnool Bus Accident: आंध्र प्रदेश में दो दिन पहले एक बस में आग लग गई थी, जिसकी जांच जारी है. मामले में अब एक अपडेट सामने आया है. पुलिस ने बस ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का कहना है कि अगर भागने की बजाए ड्राइवर वहीं रुककर लोगों की मदद करता तो इतने लोगों की मौत नहीं हुई होती. बता दें, हादसे में जिंदा जलने से 20 लोगों की मौत हो गई थी.

Advertisment

Kurnool Bus Accident: फर्जी दस्तावेज का किया इस्तेमाल

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जांच में सामने आया कि ड्राइवर का नाम लक्ष्मया है. वह सिर्फ पांचवी पास है. दसवीं के नकली डॉक्यूमेंट्स की मदद से उसने भारी वाहन चलाने का लाइसेंस प्राप्त किया था. नियमों के अनुसार, परिवहन वाहन चलाने वाले लाइसेंस के लिए आठवीं तक की पढ़ाई जरूरी है.

Kurnool Bus Accident: जानें क्या है पूरा मामला

बता दें, शुक्रवार को आंध्रप्रदेश के कुलनूर में एक बाइक बस से टकरा गई थी. बाइक थोड़ी दूर तक घसीटती रही. बाइक की पेट्रोल टैंक इस दौरान खुल गई, जिस वजह से बस में आग लग गई थी. 20 लोग हादसे में जिंदा जल गए थे. कई शव की हालत तो ऐसे हो गई है कि वह पहचान में ही नहीं आ रही है.  

कुरनूल बस हादसे से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Kurnool Bus Accident: कुरनूल में बस में आग भड़कने की वजह मोबाइल, शुरुआती जांच में आया सामने

bus accident
Advertisment