Kurnool Bus Accident: कुरनूल में बस में आग भड़कने की वजह मोबाइल, शुरुआती जांच में आया सामने

Kurnool Bus Accident: कुरनूल में हुए बस हादसे की जांच में एक चौंकाने वाला दावा सामने आया है. आखिर क्या है ये दावा, आइये जानते हैं…

Kurnool Bus Accident: कुरनूल में हुए बस हादसे की जांच में एक चौंकाने वाला दावा सामने आया है. आखिर क्या है ये दावा, आइये जानते हैं…

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Kurnool Bus Accident Investigation Report

Kurnool Bus Accident

Kurnool Bus Accident: आंध्र प्रदेश के कुरनूल में एक दिन पहले बस में आग लग गई थी, जिसकी जांच अभी जारी है. इस बीच चौंकाने वाली एक बात सामने आई है. दावा है कि बस में रखे 234 मोबाइलों की वजह से आग इतना अधिक भड़की है. बता दें, हादसे में जलती बस में 20 लोग जिंदा जल गए थे. 

Advertisment

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हादसे में सामने आया है कि बस में 46 लाख रुपये की कीमत के 234 स्मार्टफोन रखे थे. ये पूरा ऑर्डर हैदराबाद के एक व्यापारी का था. व्यापारी का नाम- मगननाथ है. फॉरेंसिंक रिपोर्ट में सामने आया है कि फोन की बैटरी में हुए ब्लास्ट की वजह आग फैलती गई.   

पुलिस ने ड्राइवर्स के खिलाफ दर्ज किया केस

पुलिस ने मामले में दोनों बस ड्राइवर्स पर लापरवाही और ओवरस्पीडिंग का केस दर्ज किया है. हादसे में जिंदा बचे एक यात्री की शिकायत पर ये केस दर्ज किया गया है. शिकायत के अनुसार, बस में दो ड्राइवर थे. दोनों में से एक जो हादसे के दौरान बस चला रहा था, वह फरार हो गया. दूसरा ड्राइवर सिवा नारायण पुलिस की हिरासत में है. पुलिस लक्ष्मैया की तलाश कर रही है. 

जानें कैसे हुआ इतना बड़ा हादसा

बता दें, शुक्रवार को कुरनूल में एक बाइक से टकराने के बाद निजी बस में आग लग गई थी. हादसे में 20 लोगों की मौत हो गई. बाइक कुछ दूरी तक घिसटती रही. इसी दौरान, बाइक की पेट्रोल टैंक का ढक्कन खुल गया और आग लग गई. हादसे में कई शव को इतनी बुरी तरह से जल गए थे कि उनकी पहचान तक नहीं हो पा रही है. हादसे में नौ लोग घायल हो गए हैं.

bus accident
Advertisment