‘मेरे बिना गर्लफ्रेंड जिंदा नहीं रह पाती, इसलिए मार डाला’, पांच लोगों का मर्डर करने वाले आरोपी ने किया खुलासा

केरल में हुए सामूहिक हत्याकांड में नया खुलासा हुआ है. 23 साल के आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसकी प्रेमिका उसके बिना नहीं रह पाती, इसलिए उसने उसकी हत्या की.

केरल में हुए सामूहिक हत्याकांड में नया खुलासा हुआ है. 23 साल के आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसकी प्रेमिका उसके बिना नहीं रह पाती, इसलिए उसने उसकी हत्या की.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Police file 1

Police (File)

केरल में प्रेमिका, चाचा-चाची, भाई और दादी का मर्डर करने वाले 23 साल के आरोपी ने पुलिस को वजह बताई है. उसने कि उसने अपने प्रेमिका की हत्या इसलिए कि क्योंकि वह उसके बिना अकेले नहीं जी पाती. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मर्डर करने के आरोपी खुद पुलिस थाने आया और आत्मसमर्पण कर दिया था. इसके बाद जहर खाकर उसने आत्महत्या करने की कोशिश की. उसे अस्पताल में भर्ती किया गया था. हालांकि, अब उसकी हालत गंभीर है. उसे अब औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर लिया गया है. 

पहले मां-भाई के साथ सुसाइड का था प्लान

Advertisment

ग्रुप मर्डर के पीछे की वजह आर्थिक तंगी है. जांच में पता चला है कि आरोपी ने 14 अलग-अलग लेनदारों से 65 लाख रुपये का कर्ज लिया था. पहले उसने अपनी मां और भाई के साथ सुसाइड का प्लान किया था लेकिन बाद में उसने अपनी 88 साल की दादी, 13 साल के भाई, गर्लफ्रेंड, चाचा और चाची की हत्या कर दी. 

ये भी पढ़ें- Kerala: 23 साल के लड़के ने GF, चाचा-चाची, भाई और दादी का किया मर्डर, थाने में सरेंडर करके बताई हत्या की वजह

परिवार ने आर्थिक संकट को नकारा

हालांकि, आरोपी के पिता ने मर्डर के पीछे की वजह आर्थिक संकट को मानने से मना कर दिया. उन्होंने कहा कि हमारे परिवार के ऊपर कोई बड़ा कर्ज नहीं था. उनका कहना है कि हत्या की असली वजह उन्हें नहीं पता पुलिस को ये पता करना चाहिए। 

दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुई हत्या

बता दें, आरोपी ने बाकी लोगों को मारने के बाद अपनी मां पर भी हमला किया था लेकिन वह बच गईं. अस्पताल में उनका इलाज हो रहा है. पुलिस ने बताया कि हत्याएं दो अलग-अलह थाना क्षेत्र में हुई. एक थाना क्षेत्र में हुई हत्या के मामले में उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. बाकी मामलों में भी उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. मामले की पुलिस गहराई से जांच कर रही है. उम्मीद है कि जल्द ही मामले में पुलिस खुलासा कर सकती है. 

Mass Murder kerala
Advertisment