केरल से दिल दहला देने वाला एक मामला सामने आया है. यहां एक युवक ने प्रेमिका सहित अपने परिवार के पांच लोगों की हत्या कर दी. आरोपी ने चाकू और हथौड़े से उनका मर्डर किया. आरोपी ने अपनी मां की भी हत्या का प्रयास किया. घटना प्रदेश के तिरुवनंतपुरम की है.
तिरुवनंतपुरम के वेंजारामूडू में सोमवार शाम 23 साल के लड़के ने अपनी प्रेमिका, भाई, दादी, चाचा और चाची को चाकू-हथौड़े से मार डाला. युवक ने पूरी प्लानिंग के साथ तीन अलग-अलग जगहों पर घटना को अंजाम दिया. इसके बाद वह थाने पहुंचा. उसने कुबूल किया कि उसने कुल छह लोगों का मर्डर किया.
हालांकि, पुलिस ने अब तक पांच लोगों की हत्या की ही पुष्टि की है. आरोपी ने अपने भाई अहसन, दादी सलमा बीबी, चाची शाहिदा, चाचा लतीफ और उसकी प्रेमिका फरशाना को जान से मारा है. आरोपी के खिलाफ दो पुलिस स्टेशन में तीन मामले दर्ज किए गए हैं. आरोपी का नाम अफ्फान है.
मां को भी मारने का किया प्रयास
आरोपी अफ्फान ने अपनी मां शेमी पर भी हमला किया. उनकी जान तो बच गई पर उनकी हालत गंभीर है. तिरुवनंतपुरम के मेडिकल कॉलेज अस्पताल के आईसीयू में उन्हें भर्ती करवाया गया है. आरोपी की घायल मां कैंसर की मरीज है.
कर्ज में डूबा था आरोपी, परिवार ने नहीं की मदद
पुलिस ने बताया कि युवक भारी कर्जे में डूबा हुआ था. परिवार वालों ने उस कर्ज को चुकाने से मना कर दिया था. युवक ने इस वजह से घटना को अंजाम दिया. आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह गल्फ में व्यापार करता था. वहां उसे बहुत ज्यादा नुकसान हुआ. उसने बहुत सारा कर्ज ले लिया था. लेकिन उसके परिवार ने उसकी कोई मदद ही नहीं की. इसलिए गुस्से में उसने सभी को मार डाला.
पढ़ें पूरी खबर- Kerala: मां-बहन के साथ घर में मृत मिला IRS ऑफिसर, पुलिस को आत्महत्या की आशंका
पुलिस को आरोपी की बात पर नहीं हो रहा भरोसा
हालांकि, पुलिस को आरोपी की बातों पर शक है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस अफ्फान के मोबाइल फोन और कॉल डिटेल्स की जांच कर रही है. आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने चूहे मारने वाली दवा खाई है और आत्म हत्या करने की कोशिश की. इस वजह से उसे भी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.