बिहार में महिलाओं को सेनेटरी पैड बांटने का राजनीतिकरण नहीं करना चाहिए : नाना पटोले
पीएम मोदी 18 जुलाई को आएंगे बिहार, डिप्टी सीएम ने कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण
बल्लेबाज अच्छा कर रहे हैं, गेंदबाजी अच्छी होगी तभी जीतेंगे : अशोक अस्वलकर
IND vs ENG: एजबेस्टन में चला मियां मैजिक, 407 पर ऑलआउट इंग्लैंड, भारत के पास अभी भी है इतने रनों की बढ़त
त्रिनिदाद और टोबैगो की संसद में बोले PM मोदी- भारत में लोकतंत्र की गहरी जड़ें
अलका लांबा ने भाजपा को महिला विरोधी बताया
उत्तर प्रदेश के आठ जिलों में 50 बेड के नए आयुष अस्पताल के लिए 651.81 करोड़ रुपए मंजूर
बांदा कृषि विवि को नैक में 'ए' ग्रेड, राज्यपाल ने कृषि शिक्षा के लिए बताया मील का पत्थर
हॉलीवुड सुपरस्टार ब्रैड पिट के साथ करीना का फैन गर्ल मोमेंट, शेयर की तस्वीर

Kerala: 23 साल के लड़के ने GF, चाचा-चाची, भाई और दादी का किया मर्डर, थाने में सरेंडर करके बताई हत्या की वजह

Kerala: केरल मेंं एक 23 साल के लड़के ने अपनी गर्लफ्रेंड सहित परिवार के पांच लोगों को मार डाला. आरोपी ने अपनी मां की भी हत्या का प्रसाय किया.

Kerala: केरल मेंं एक 23 साल के लड़के ने अपनी गर्लफ्रेंड सहित परिवार के पांच लोगों को मार डाला. आरोपी ने अपनी मां की भी हत्या का प्रसाय किया.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Police file 1

Police (File)

केरल से दिल दहला देने वाला एक मामला सामने आया है. यहां एक युवक ने प्रेमिका सहित अपने परिवार के पांच लोगों की हत्या कर दी. आरोपी ने चाकू और हथौड़े से उनका मर्डर किया. आरोपी ने अपनी मां की भी हत्या का प्रयास किया. घटना प्रदेश के तिरुवनंतपुरम की है.  

Advertisment

तिरुवनंतपुरम के वेंजारामूडू में सोमवार शाम 23 साल के लड़के ने अपनी प्रेमिका, भाई, दादी, चाचा और चाची को चाकू-हथौड़े से मार डाला. युवक ने पूरी प्लानिंग के साथ तीन अलग-अलग जगहों पर घटना को अंजाम दिया. इसके बाद वह थाने पहुंचा. उसने कुबूल किया कि उसने कुल छह लोगों का मर्डर किया.

हालांकि, पुलिस ने अब तक पांच लोगों की हत्या की ही पुष्टि की है. आरोपी ने अपने भाई अहसन, दादी सलमा बीबी, चाची शाहिदा, चाचा लतीफ और उसकी प्रेमिका फरशाना को जान से मारा है. आरोपी के खिलाफ दो पुलिस स्टेशन में तीन मामले दर्ज किए गए हैं. आरोपी का नाम अफ्फान है. 

मां को भी मारने का किया प्रयास

आरोपी अफ्फान ने अपनी मां शेमी पर भी हमला किया. उनकी जान तो बच गई पर उनकी हालत गंभीर है. तिरुवनंतपुरम के मेडिकल कॉलेज अस्पताल के आईसीयू में उन्हें भर्ती करवाया गया है. आरोपी की घायल मां कैंसर की मरीज है. 

कर्ज में डूबा था आरोपी, परिवार ने नहीं की मदद

पुलिस ने बताया कि युवक भारी कर्जे में डूबा हुआ था. परिवार वालों ने उस कर्ज को चुकाने से मना कर दिया था. युवक ने इस वजह से घटना को अंजाम दिया. आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह गल्फ में व्यापार करता था. वहां उसे बहुत ज्यादा नुकसान हुआ. उसने बहुत सारा कर्ज ले लिया था. लेकिन उसके परिवार ने उसकी कोई मदद ही नहीं की. इसलिए गुस्से में उसने सभी को मार डाला.  

पढ़ें पूरी खबर- Kerala: मां-बहन के साथ घर में मृत मिला IRS ऑफिसर, पुलिस को आत्महत्या की आशंका

पुलिस को आरोपी की बात पर नहीं हो रहा भरोसा

हालांकि, पुलिस को आरोपी की बातों पर शक है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस अफ्फान के मोबाइल फोन और कॉल डिटेल्स की जांच कर रही है. आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने चूहे मारने वाली दवा खाई है और आत्म हत्या करने की कोशिश की. इस वजह से उसे भी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.  

 

 

Crime Murder
      
Advertisment