केरल से एक मामला सामने आया है, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. दरअसल, केरल में केंद्रीय उत्पाद शुल्क और जीएसटी के अतिरिक्त आयुक्त मनीष विजय, उनकी मां और उनकी बहन की लाश मिली है. बता दें, मनीष की मां और बहन कुछ समय पहले ही उनके पास रहने के लिए आए थे. पूरा मामला प्रथम दृष्टया आत्महत्या का लग रहा है.
डेढ़ साल पहले हुआ तबादला
आईआरएस अधिकारी मनीष विजय का परिवार मूल रूप से झारखंड का रहने वाला है. केरल के एर्नाकुलम जिले के कस्टम क्वार्टर में रहते थे. लगभग डेढ़ साल पहले मनीष का कोच्चि में तबादला हुआ था. कोच्चि से पहले कोझीकोड हवाईअड्डे पर कस्टम प्रिवेंटिव के पद पर उन्होंने काम किया था. पुलिस ने आप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज कर लिया है. मनीष के भाई और बहन विदेश में रहते हैं. उनके भारत लौटने के बाद ही तीनों शवों का पोस्टमॉर्टम किया जाएगा.
ऐसे हुआ मामले का खुलासा
जानकारी के अनुसार, मनीष चार दिनों की छुट्टी पर थे. चार दिन खत्म होने के बाद भी मनीष काम पर नहीं लौटे. दफ्तर के साथियों ने कॉल किया तो कॉल भी नहीं उठा, जिससे ऑफिस के लोगों को थोड़ी चिंता हुई. वे मनीष के घर आए. दरवाजा खटखटाया पर दरवाजा नहीं खुला तो उन्होंने गेट तोड़ दिया. वहां बहुत तेज बदबू आ रही थी. इसके बाद साथियों ने तुरंत पुलिस को फोन करके सूचना दी.
ये भी पढ़ें- Kerala: नर्सिंग कॉलेज में छात्रों के कपड़े उतरवाकर रैगिंग करते थे सीनियर्स, पैसी भी वसूलते थे
पुलिस को डायरी भी मिली
पुलिस ने बताया कि मनीष की मां शकुंतला का शव सफेद कपड़े से लिपटा हुआ, बिस्तर पर रखा था. बगल में फूल भी रखे थे. वहीं, मनीष और बहन शालिनी का शव अलग-अलग कमरों में लटका हुआ था. पुलिस ने आशंका जताई कि शायद मां की मौत पहले हो गई थी या फिर मनीष और शालिनी ने पहले अपनी मां की हत्या की फिर आत्महत्या कर लिया. पुलिस को जांच करते समय एक डायरी भी मिली, जिसमें लिखा था कि विदेश में रहने वाली बहन को मौत की सूचना दे देना.
शालिनी की नियुक्ति पर विवाद
मनीश की बहन शालिनी ने 2006 में झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) की परीक्षा टॉप की थी. उन्हें इसके बाद डिप्टी कलेक्टर के पद पर तैनाती मिली. शालिनी के टॉप करने पर सवाल किए गए. शालिनी को इसके बाद पद से बर्खास्त कर दिया गया था.
ये भी पढ़ें- Kerala: सीनियरों ने बात न मानने पर की रैगिंग, मार-मारकर 11वीं क्लास के स्टूडेंट का तोड़ा हाथ