Kerala: नर्सिंग कॉलेज में छात्रों के कपड़े उतरवाकर रैगिंग करते थे सीनियर्स, पैसी भी वसूलते थे

केरल के नर्सिंग कॉलेज में रैगिंग का मामला सामने आया है. कॉलेज के सीनियर्स जूनियरों को नग्न करके परेशान करते थे. वे उन्हें लहूलुहान भी करते थे. पढ़ें पूरी खबर.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Kerala nursing College ragging case news in hindi

Kerala Police (File)

केरल के सरकारी नर्सिंग कॉलेज में जूनियर्स के साथ रैगिंग का मामला सामने आया है. कॉलेज के सीनियर स्टूडेंट्स फर्स्ट ईयर के स्टूडेंट्स को शारीरिक और मानसिक रूप से परेशान करते थे. वे कभी उन्हें पीटते थे तो कभी उनसे पैसे वसूलते थे. हालांकि, अब आरोपी सीनियरों को पकड़ लिया गया है और कॉलेज से भी सस्पेंड कर दिया गया है. 

Advertisment

केरल के कोट्टायम स्थित सरकारी नर्सिंग कॉलेज में पांच सीनियर छात्रों ने फर्स्ट ईयर के तीन स्टूडेंट्स के सबसे पहले कपड़े उतारे फिर उनके प्राइवेट पार्ट पर डंबल लटका दिए. सीनियर्स का अत्याचार यहीं नहीं खत्म होता. वे बाद में कंपास और नुकीली वस्तुओं से भी जूनियर्स को घायल करते है. उनके जख्म पर लोशन लगा देते हैं, जिससे दर्द और बढ़ जाए. इसके बाद जब पीड़ित चिल्लाते हैं तो लोशन उनके मुंह में भी डाल देते हैं. बता दें, तीनों छात्र तिरुवनंतपुरम के रहने वाले हैं.

एकेडमिक्स को खराब करने की धमकी

सीनियर्स पीड़ितों के सारे कपड़े उतरवाकर उन्हें नंगा कर देते थे. वे वीडियो भी बनाते थे. सीनियर्स ने उन्हें धमकी दी थी कि अगर किसी को भी उन्होंने ये सब बताया तो उनको गंभीर परिणाम भुगतना होगा. सीनियर्स ने जूनियर्स के एकेड्मिक्स को भी खराब करने की धमकी दी थी.  

शराब के लिए पैसे वसूलते थे 

रैगिंग की इंतहा होने पर तीनों छात्रों में से एक छात्र ने ये सब कुछ अपने पिता को बता दिया. पिता बेटे को लेकर पुलिस थाने गए. पुलिस को पीड़ित छात्र ने बताया कि सीनियर्स रविवार को शराब खरीदने के लिए जूनियर्स से पैसे वसूलते थे. पैसा देने से उन्हें जिसने भी मना किया, उन्हें सीनियर्स पीटते थे. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया.  

पांचों आरोपी कॉलेज से सस्पेंड, पुलिस ने गिरफ्तार भी किया

रैगिंग का मामला सामने आने पर कॉलेज ने भी कार्रवाई की. कॉलेज ने पांचों छात्रों को सस्पेंड कर दिया. पुलिस ने एंटी-रैगिंग अधिनियम के तहत आरोपी सीनियरों को गिरफ्तार कर लिया. पांचों पुलिस हिरासत में हैं. उन्हें मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया जाएगा.  

 

ragging kerala
      
Advertisment