Nipah Virus: निपाह वायरस के खौफ में केरल, एक और शख्स की मौत, 1 संक्रमित, हाई अलर्ट पर सरकार

Nipah Virus: केरल में एक बार फिर से निपाह वायरस संक्रमण का खतरा मंडरा रहा है. दरअसल, राज्य के पलक्कड़ में शनिवार को निपाह वायरस से संक्रमित एक संदिग्ध मरीज की मौत हो गई. जांच में उसमें निपाह वायरस के शुरूआती लक्षण पाए गए हैं.

Nipah Virus: केरल में एक बार फिर से निपाह वायरस संक्रमण का खतरा मंडरा रहा है. दरअसल, राज्य के पलक्कड़ में शनिवार को निपाह वायरस से संक्रमित एक संदिग्ध मरीज की मौत हो गई. जांच में उसमें निपाह वायरस के शुरूआती लक्षण पाए गए हैं.

author-image
Suhel Khan
New Update
Nipah Virus in Kerala

केरल निपाह वायरस का खौफ Photograph: (Social Media)

Nipah Virus: दक्षिण भारतीय राज्य केरल में एक बार फिर से निपाह वायरस का खतरा बढ़ गया है. दरअसल, राज्य में एक संभावित मामले के चलते राज्य सरकार की चिंता बढ़ गई है. राज्य के पलक्कड़ जिले के 57 साल के एक शख्स की बीते शनिवार (12 जुलाई) को मौत हो गई. ऐसा माना जा रहा है कि वह शख्स निपाह वायरस से संक्रमित था. जिसे देखते हुए सरकार ने हाल में उसके संपर्क में आए लोगों की पहचान कर इलाके में निगरानी बढ़ा दी है.

Advertisment

स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने दी ये जानकारी

इस मामले में केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने कहा कि, मृतक व्यक्ति का इलाज पलक्कड़ जिले के एक निजी अस्पताल में चल रहा था. मंजेरी मेड़िकल कॉलेज में उस शख्स के नमूनों की जांच की गई है. जहां उसमें निपाह वायरस संक्रमण के शुरुआती संकेत मिले हैं. उन्होंने कहा कि अब  सरकार पुणे स्थित राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान (NIV) की रिपोर्ट से इस मामले की पुष्टि होने का इंतजार कर रही है.

केरल में लगातार बढ़ रहे हैं निपाह वायरस के मामले

बता दें कि केरल में हाल के दिनों में निपाह वायरस का ये दूसरा संदिग्ध मामला सामने आया है. इससे पहले राज्य के मलप्पुरम में एक निवाह वायरस संक्रमण के एक शख्स की मौत हुई थी. वहीं पलक्कड़ जिले में एक अन्य मरीज भी इसी वायरस से संक्रमित मिला है और उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है.

सरकार ने बढ़ाई निगरानी

इस मामले के सामने आने के बाद सरकार ने इस क्षेत्र में निगरानी बढ़ा दी है. साथ ही संदिग्ध संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए 46 लोगों की एक सूची भी तैयारी की है. ऐसे लोगों की पहचान के लिए प्रशासन सीसीटीवी फुटेज के साथ-साथ मोबाइल टावर लोकेशन डेटा का भी इस्तेमाल कर रही है. इसके अलावा स्वास्थ्य टीमें क्षेत्र में बुखार वाले मरीजों की निगरानी कर रही हैं, जिससे अन्य लोगों में किसी भी संभावित लक्षण का जल्द पता किया जा सके. वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए अधिकारियों को क्विक रेस्पॉन्स टीम बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं.

प्रशासन ने अस्पतालों के लिए दिशानिर्देश

इसके साथ ही प्रशासन ने अस्पतालों के लिए जरूरी दिशानिर्देश जारी किए हैं. वहीं अधिकारियों ने पलक्कड़ और मलप्पुरम जिलों के लोगों से आग्रह किया है कि वे जबतक जरूरी ना हो अस्पताल जाने से बचें. खासकर वर्तमान हालातों में. वहीं अस्पतालों में इलाज करा रहे दोस्तों या रिश्तेदारों से मुलाकात को सीमित करने के साथ ही मरीज के साथ सिर्फ एक तीमारदार को रहने की अनुमति देने की सलाह दी है.

साथ ही अस्पताल स्टाफ और अस्पतालों में आने वाले लोगों को हर समय मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है. इसके साथ ही स्वास्थ्य मंत्री ने राज्य के छह जिलों- पलक्कड़, मलप्पुरम, कोझिकोड, कन्नूर, वायनाड और त्रिशूर के अस्पतालों के लिए निपाह अलर्ट जारी किया है. साथ ही इन अस्पतालों को निर्देश दिया गया है कि वे बुखार और निपाह एन्सेफलाइटिस के लक्षणों वाले किसी भी मरीज के बारे में तुरंत सूचना दें.

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: लॉड्स टेस्ट के आखिरी दिन Team India को करना होगा ये काम, एक गलती इंग्लैंड को मैच में करा देगी वापसी

ये भी पढ़ें: Haryana News: हरियाणा के नूंह में बढ़ाई गई सुरक्षा-व्यवस्था, स्कूल और इंटरनेट सेवा बंद, जानें क्या है वजह

Kerala nipah virus update nipah virus Nipah Virus Alert kerala nipah virus kerala nipah virus attack Nipah virus attack
      
Advertisment