आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर कथावाजक अनिरुद्धाचार्य की मुश्किलें बढ़ीं, परिवाद का केस दर्ज

मशहूर कथावाचक अनिरुद्धाचार्य के बयान को लेकर अखिल भारतीय हिंदू महासभा आगरा की जिला अध्यक्ष मीरा राठौर ने आपत्ति जताई है और याचिका दाखिल की थी.

मशहूर कथावाचक अनिरुद्धाचार्य के बयान को लेकर अखिल भारतीय हिंदू महासभा आगरा की जिला अध्यक्ष मीरा राठौर ने आपत्ति जताई है और याचिका दाखिल की थी.

author-image
Mohit Saxena
New Update
Aniruddhacharya

aniruddhacharya

आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर वृंदावन के मशहूर कथावाचक अनिरुद्धाचार्य फंस गए हैं. उनकी मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. महिलाओं को लेकर की गई एक आपत्तिजनक टिप्पणी को विवाद जारी है. मथुरा की मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम) कोर्ट में उनके खिलाफ परिवाद का मामला दर्ज किया गया है. अब इस मामले को लेकर एक जनवरी को अदालत में बयान दर्ज किया जाएगा. 

Advertisment

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो कथावाचक अनिरुद्धाचार्य के विरुद्ध परिवाद दर्ज किया है. मथुरा के सीजेएम कोर्ट में यह कार्रवाई हुई. आपको बता दें कि महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी किए जाने केस में ये शिकायत दर्ज की गई. इस मामले में अखिल भारतीय हिंदू महासभा आगरा की जिला अध्यक्ष मीरा राठौर ने आपत्ति जताई है और याचिका दाखिल की थी. अक्टूबर माह में सोशल मीडिया पर प्रसारित वीडियों में कथावाचक ने बेटियों पर टिप्पणी की थी. याचिका को स्वीकार करते हुए सीजेएम अदालत ने परिवाद का केस दर्ज किया है. 

इस बयान में आपत्ति 

अनिरुद्धाचार्य ने अक्टूबर माह में सोशल मीडिया पर एक वीडियों जारी करते हुए ये टिप्पणी की थी. उन्होंने कहा कि आजकल की बेटियों की शादी 25 वर्ष में होती है. तब तक वे 'कई जगह मुंह मार चुकी होती हैं'. यह बयान आने के बाद काफी हंगामा हुआ. इस बयान को लेकर सोशल मीडिया पर महिलाओं ने जमकर ट्रोल किया. इसके बाद मामला तूल पकड़ा. 

वृंदावन कोतवाली में तहरीर भी

इस केस को लेकर शुरुआत में थाना वृंदावन कोतवाली में तहरीर दी गई थी. मगर पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया. इसके बाद अखिल भारतीय हिंदू महासभा की जिला अध्यक्ष मीरा राठौर ने सीधे सीजेएम की कोर्ट में याचिका दाखिल की. अदालत ने सुनवाई करते हुए इसे स्वीकार कर लिया. अब कथावाचक के खिलाफ परिवाद दर्ज हो गया. इससे उनकी मुश्किलें बढ़ गई हैं.

Indigo Flight Crisis LIVE: इंडिगो की 300 से ज्यादा फ्लाइट्स आज हुई कैंसिल, यात्री परेशान

Aniruddhacharya Controversy
Advertisment