राहुल गांधी के खिलाफ बयान देना कर्नाटक के मंत्री को पड़ा भारी, KN राजन्ना का इस्तीफा

कर्नाटक में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की ओर से वोट चोरी के आरोप लगाने के बाद विपक्ष ने जोरदार प्रदर्शन किया. इस दौरान कर्नाटक सरकार में सहकारिता मंत्री ने एन राजन्ना ने राहुल गांधी के बयान से अलग राय दी. जिसके बाद उनसे इस्तीफा मांगा गया.

कर्नाटक में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की ओर से वोट चोरी के आरोप लगाने के बाद विपक्ष ने जोरदार प्रदर्शन किया. इस दौरान कर्नाटक सरकार में सहकारिता मंत्री ने एन राजन्ना ने राहुल गांधी के बयान से अलग राय दी. जिसके बाद उनसे इस्तीफा मांगा गया.

author-image
Mohit Saxena
New Update
rajnna

rajnna Photograph: (social media)

कांग्रेस समेत कई राजनीतिक दलों ने सोमवार को चुनाव आयोग के खिलाफ बड़ा प्रदर्शन करते हुए अपनी आवाज उठाई. कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का आरोप है कि चुनाव आयोग ने वोट चोरी करवाई. इस मामले में कर्नाटक सरकार के सहकारिता मंत्री कांग्रेस नेता केएन राजन्ना ने राहुल गांधी और पार्टी लाइन से अलग होकर अपना बयान दिया. राजन्ना ने राहुल गांधी के वोट चोरी के आरोप को गलत बताया. उन्होंने कहा कि वोटर लिस्ट कांग्रेस के शासनकाल में तैयार हुई थी. अब मंत्री केएन राजन्ना को ये बयान भारी पड़ा. कांग्रेस आलाकमान के निर्देश पर CM सिद्धारमैया ने सहकारिता मंत्री KN राजन्ना का इस्तीफा लिया है.

Advertisment

राजन्ना का ये है कहना 

कर्नाटक के सहकारिता मंत्री और कांग्रेस नेता केएन राजन्ना ने रविवार को  तुमकुरु में राहुल गांधी के वोट चोरी के आरोपों की आलोचना की थी. उन्होंने कहा था-"ऐसा नहीं कहना चाहिए. वोटर लिस्ट कब तैयार हुई?  यह वोटर लिस्ट कांग्रेस के शासनकाल में तैयार हुई. उस वक्त किसी ने कुछ नहीं बोला? आंखें क्यों बंद थीं? अगर मैं अब और बोलूंगा, तो  हालात और बिगड़ जाएंगे. सच है कि भाजपा ने गलत काम किया है, इससे इनकार नहीं हो सकता है. यह सब हमारी आंखों के सामने हुआ, यह सोचने वाली बात है. हमें भविष्य में और भी ज्यादा सतर्क रहना होगा."

राहुल गांधी ने नाराजगी जताई

ऐसा बताया जा रहा है कि आलाकमान के निर्देश पर CM सिद्धारमैया ने सहकारिता मंत्री KN राजन्ना का इस्तीफा हुआ. CM के खास माने जाने वाले मंत्री K N राजन्ना के बयान से राहुल गांधी काफी नाराज हो गए थे. ऐसा बताया जा रहा है ​कि आलाकमान से CM को साफ निर्देश थे कि  राजन्ना को कैबिनेट से तुरंत हटाया जाए. 

ये भी पढ़ें:  'जनता से जुड़े मुद्दों पर सार्थक चर्चा को आगे बढ़ाने का काम किया', विधानसभा सत्र से पहले बोले CM योगी

ये भी पढ़ेंAir India ने लिया बड़ा फैसला, दिल्ली से वाशिंगटन डीसी जाने वाली सभी उड़ानें 1 सितंबर से बंद, कंपनी ने बताई ये वजह

ये भी पढ़ें:   'परमाणु हथियार लहराना पाकिस्तान का पारंपरिक काम', भारतीय विदेश मंंत्रालय ने दिया करारा जवाब

Karnataka
      
Advertisment