/newsnation/media/media_files/2025/12/13/dk-shivkumar-2025-12-13-22-16-27.jpg)
Karnataka Congress Row: कर्नाटक की सियासत में एक बार फिर सत्ता परिवर्तन की चर्चाएं तेज हो गई हैं. हालांकि इन चर्चाओं के साथ ही कर्नाटक कांग्रेस में विवाद भी खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. भले ही सिद्धारमैया और शिवकुमार ने एक साथ बैठकर विवाद सुलझाने के दावे किए. लेकिन अंदर खाते अब तक यह तय नहीं हो पाया है कि प्रदेश की कमान सिद्धारमैया के पास ही रहेगी या फिर डीके शिवकुमार संभालेंगे. इस बीच एक और बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल सत्तारूढ़ कांग्रेस के विधायक इकबाल हुसैन ने शनिवार को बड़ा दावा करते हुए कहा कि उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के मुख्यमंत्री बनने की पूरी संभावना है.
क्या है कांग्रेस विधायक का दावा
रामनगर से कांग्रेस विधायक हुसैन ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मौजूदा मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को पद छोड़ना चाहिए और उनकी जगह डीके शिवकुमार को यह जिम्मेदारी सौंपनी चाहिए. यही नहीं उन्होंने अपने दावे में डीके के शपथ लेने की बात भी कह डाली. कांग्रेस विधायक के मुताबिक डीके शिवकुमार 6 जनवरी 2026 में कुर्सी संभाल सकते हैं.
6 जनवरी की तारीख क्यों खास?
इकबाल हुसैन, जो डीके शिवकुमार के कट्टर समर्थकों में गिने जाते हैं, ने कहा कि 6 जनवरी को शिवकुमार के मुख्यमंत्री बनने की 99 प्रतिशत संभावना है. जब उनसे इस तारीख के महत्व के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने साफ कहा कि उन्हें इसके पीछे कोई ठोस वजह नहीं पता. हुसैन के मुताबिक, राजनीतिक गलियारों में 6 या 9 जनवरी की तारीख को लेकर चर्चाएं चल रही हैं और यही बातें हर तरफ सुनने को मिल रही हैं.
पहले भी उठा चुके हैं मांग
यह पहली बार नहीं है जब इकबाल हुसैन ने डीके शिवकुमार को मुख्यमंत्री बनाए जाने की बात कही हो. इससे पहले भी वह कई बार सार्वजनिक मंचों से अपनी इच्छा जाहिर कर चुके हैं. उनका मानना है कि पार्टी संगठन को मजबूत करने और भविष्य की राजनीति को दिशा देने के लिए शिवकुमार को मुख्यमंत्री बनने का मौका मिलना चाहिए.
बीजेपी सांसद ने खेला अलग पत्ता
इस बीच कर्नाटक की राजनीति में एक दिलचस्प मोड़ तब आया जब रेल राज्य मंत्री और भाजपा सांसद वी सोमन्ना ने मुख्यमंत्री पद के लिए कांग्रेस के ही एक अन्य नेता का समर्थन कर दिया. सोमन्ना ने कहा कि वह गृह मंत्री जी परमेश्वर को मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं.
जी परमेश्वर को बताया योग्य चेहरा
तुमकुरु में एक कार्यक्रम के दौरान वी सोमन्ना ने कहा कि सत्ता मिलना भाग्य की बात होती है. उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि जी परमेश्वर केवल गृह मंत्री बनकर रह जाएंगे. सोमन्ना के अनुसार, न सिर्फ वे खुद, बल्कि तुमकुरु की जनता भी जी परमेश्वर को मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहती है.
शिवकुमार पर टिप्पणी से बढ़ा विवाद
जब मंच से किसी ने डीके शिवकुमार को लेकर सवाल पूछा तो सोमन्ना ने उसे गौण विषय बताते हुए टाल दिया. उन्होंने कहा कि शिवकुमार क्या बनना चाहते हैं, यह उनके भाग्य पर निर्भर करता है, लेकिन आचरण भाग्य से भी अधिक महत्वपूर्ण होता है. इस बयान के बाद राजनीतिक हलकों में नई बहस छिड़ गई है.
यह भी पढ़ें - Karnataka Row: सिद्धारमैया सीएम कुर्सी छोड़ने को तैयार, बस रखी ये शर्त
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us