Weather Update: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड, घने कोहरे ने रोकी रफ्तार; 10 राज्यों में अलर्ट जारी

Weather Update: अगर एक कंबल में काम चला रहे हैं तो अब डबल करने का वक्त आ गया है. यूपी सहित इन 10 राज्यों में कोहरे और सर्द हवाओं का अलर्ट जारी हो चुका है.

Weather Update: अगर एक कंबल में काम चला रहे हैं तो अब डबल करने का वक्त आ गया है. यूपी सहित इन 10 राज्यों में कोहरे और सर्द हवाओं का अलर्ट जारी हो चुका है.

author-image
Yashodhan Sharma
New Update
cold wave alert

cold wave alert Photograph: (NN)

Weather Update: उत्तर भारत में सर्दी ने इस हफ्ते अपना असली असर दिखाना शुरू कर दिया है. पहाड़ी इलाकों में तापमान इतना गिर गया है कि पानी तक जमने लगा है, जबकि मैदानी क्षेत्रों में कोहरे ने सुबह-सुबह लोगों की रफ्तार धीमी कर दी है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 12 दिसंबर की सुबह के लिए खास चेतावनी जारी की है. जिन लोगों को सुबह लंबी यात्रा पर निकलना है, उन्हें सतर्क रहने की सलाह दी गई है, क्योंकि कई राज्यों में दृश्यता बेहद कम रहने वाली है.

Advertisment

यूपी सहित 10 राज्यों में अलर्ट

मौसम विभाग ने बताया कि उत्तर प्रदेश में ‘बहुत घना कोहरा’ छा सकता है, जिससे सड़क पर विजिबिलिटी लगभग शून्य हो सकती है. इसी तरह हरियाणा, दिल्ली, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश और ओडिशा के अलावा पूर्वोत्तर के राज्यों—असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा—में भी घना कोहरा रहने का अलर्ट जारी किया गया है. विभाग ने लोगों को फॉग लाइट का इस्तेमाल करने और धीमी गति से वाहन चलाने की सलाह दी है.

दिल्ली-एनसीआर में बढ़ी ठिठुरन

राजधानी और आसपास के इलाकों में भी सर्दी का असर तेज हो गया है. बुधवार की रात तापमान दो डिग्री गिरकर कई जगहों पर आठ डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. पूर्वानुमान के अनुसार 11 से 13 दिसंबर तक दिन का तापमान 23 से 24 डिग्री और रात का 8 से 9 डिग्री के बीच रहने की उम्मीद है. सर्द हवाओं ने ठिठुरन को और बढ़ा दिया है.

प्रदूषण से बढ़ी परेशानी

ठंड के साथ दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का संकट भी जारी है. हवा तेज चलने से मामूली सुधार जरूर हुआ है, लेकिन AQI अभी भी ‘खराब’ और ‘बहुत खराब’ स्तर पर बना हुआ है. गाजियाबाद के लोनी में AQI 375, वसुंधरा में 319 दर्ज किया गया. दिल्ली के बवाना और अशोक विहार में यह क्रमशः 335 और 332 रहा. नोएडा में सेक्टर-116 का AQI 332 पाया गया. खराब हवा के कारण लोगों को गले में खराश और आंखों में जलन जैसी दिक्कतें हो रही हैं.

गंगोत्री में जम गया पानी

उत्तराखंड के ऊंचाई वाले क्षेत्रों—गंगोत्री धाम, चीड़वासा और कनखू बैरियर में तापमान शून्य से कई डिग्री नीचे पहुंच गया है. यहां पानी पूरी तरह जम गया है और स्थानीय लोगों व वनकर्मियों को बर्फ पिघलाकर पानी इस्तेमाल करना पड़ रहा है. कड़ाके की ठंड के बावजूद वन विभाग की टीम गश्त में जुटी है और दुर्लभ वन्यजीवों की निगरानी के लिए कैमरे लगाए गए हैं.

पश्चिम बंगाल में भी गिरा तापमान

राज्य में अगले एक हफ्ते तक मौसम शुष्क रहने का अनुमान है. दार्जिलिंग में न्यूनतम तापमान 6.2 डिग्री रहा, जबकि श्रीनिकेतन (बीरभूम) सबसे ठंडा रहा जहां पारा 10 डिग्री तक पहुंच गया. कोलकाता में भी सुबह हल्की धुंध की संभावना जताई गई है.

यह भी पढ़ें: Weather News: दिल्ली-NCR में गिरा तापमान, बारिश के आसार, जानें पश्चिमी विक्षोभ का कितना रहेगा असर

weather imd
Advertisment