Weather News: दिल्ली-NCR में गिरा तापमान, बारिश के आसार, जानें पश्चिमी विक्षोभ का कितना रहेगा असर

दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में सुबह-सुबह हल्की हवाएं चलने लगीं. इससे प्रदूषण का स्तर कम हुआ है. यहां पर न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस तक रहने की उम्मीद है.

दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में सुबह-सुबह हल्की हवाएं चलने लगीं. इससे प्रदूषण का स्तर कम हुआ है. यहां पर न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस तक रहने की उम्मीद है.

author-image
Mohit Saxena
New Update
weather new update

weather new update (social media)

दिल्ली-एनसीआर में सिरहन बढ़ गई है. यहां पर सुबह-सुबह हल्की हवाएं चलीं. इससे प्रदूषण का स्तर कम हुआ है. बीते दिनों गिरते एक्यूआई से सांस की बीमारी वाले लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा. अब पछुआ हवाओं के कारण वायु प्रदूषण में सुधार है. बंगाल की खाड़ी में दोबारा से हलचल शुरू हो गई. उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव के कारण इस तरह का बदलाव देखने को मिल रहा है. 

Advertisment

दिल्ली-एनसीआर में पश्चिमी विक्षोभ का असर

इस दौरान तापमान 28 डिग्री सेल्सियस के करीब रहने की  संभावना है. वहीं न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस तक हो सकता है. हवा की गति में 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटे रहने वाली है. वहीं आंशिक रूप से बादल  छाए रहने वाले हैं. मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में पश्चिमी विक्षोभ का असर दिख रहा है. इसकी वजह से हल्की बारिश या बूंदाबांदी शुरू होने की संभावना है. इस दौरान तापमान में गिरावट हो सकती है. 

मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी से जुडा चक्रीय परिसंचरण (Cyclonic Circulation) समुद्र तल से करीब 5.8 किलोमीटर की ऊंचाई तक देखा गया. इसके भारतीय तटों पर आने की संभावना है. हालांकि, मौसम विभाग की ओर से किसी तरह की बारिश होने की संभावना नहीं जताई गई है. 

बंग्लादेश के पास हलचल

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, उत्तरी हरियाणा के करीब एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन तैयार हो चुका है. इसके कारण दिल्ली के आसपास के क्षेत्रों में बरसात के आसार बने हुए हैं. यहां पर ताजा पश्चिमी विक्षोभ तैयार हो चुका है. दिल्ली और इसके आसपास के क्षेत्रों में मौसम प्रभावित होने की संभावना बनी हुई है.  यूपी और बिहार की बात करें तो यहां पर भी मौसम करवट ले रहा है. सुबह के वक्त हल्की ठंड हो रही है. वहीं रात में भी लोगों को सर्दी महसूस हो रही है. यहां पर अभी बारिश होने के आसार कम हैं. यहां पर कुछ दिनों बारिश होने के कारण में मौसम में सिरहन बढ़ रही है. 

Weather Update
Advertisment