kal ka mausam: उत्तर भारत में सर्दी का टॉर्चर, कहीं बर्फबारी और बारिश, तो कहीं हाड़ कंपा देने वाली ठंड, जानें अपने इलाके का हाल

Kal Ka Mausam: उत्तर भारत के कई राज्यों में घना से बहुत घना कोहरा और कड़ाके की ठंड का दौर जारी है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार और राजस्थान सहित कई क्षेत्रों के लिए कोहरा, शीतलहर और ठंड की चेतावनी जारी की है.

Kal Ka Mausam: उत्तर भारत के कई राज्यों में घना से बहुत घना कोहरा और कड़ाके की ठंड का दौर जारी है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार और राजस्थान सहित कई क्षेत्रों के लिए कोहरा, शीतलहर और ठंड की चेतावनी जारी की है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
kal ka mausam

कल का मौसम Photograph: (Grok AI IMAGE)

Kal Ka Mausam: उत्तर भारत में सर्दी ने अपना प्रचंड रूप दिखाना शुरू कर दिया है. मौसम विभाग के ताजा पूर्वानुमान के अनुसार पंजाब में 27 दिसंबर तक और उत्तर प्रदेश में 23 तथा 25 से 28 दिसंबर के बीच रात और सुबह के समय घना से बहुत घना कोहरा छाने की संभावना है. हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में 24 से 27 दिसंबर के दौरान कोहरे की स्थिति गंभीर रह सकती है.

Advertisment

कई राज्यों में जीरो विजिबिलिटी करीब

पिछले 24 घंटों के दौरान कई इलाकों में विजिबिलिटी जीरो से 50 मीटर तक दर्ज की गई. अमृतसर और आगरा जैसे शहरों में विजिबिलिटी जीरो मीटर तक पहुंच गई. अयोध्या, प्रयागराज, कानपुर, लखनऊ, गया और राउरकेला सहित कई शहरों में घना कोहरा दर्ज किया गया, जिससे सड़क, रेल और हवाई यातायात प्रभावित हुआ.

ठंड और शीतलहर का प्रकोप

पूर्वी उत्तर प्रदेश, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, झारखंड और बिहार के कुछ इलाकों में ठंड से लेकर भीषण ठंड पड़ने की संभावना जताई गई है. बिहार में 22 से 26 दिसंबर तक शीतलहर जैसी स्थिति बनी रह सकती है. मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में शीत लहर भी देखी जा रही है.

तापमान में गिरावट जारी

न्यूनतम तापमान कई राज्यों में सामान्य से काफी नीचे दर्ज किया गया है. उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में कई जगहों पर न्यूनतम तापमान 5 से 10 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा. बाराबंकी में देश का सबसे कम न्यूनतम तापमान 4.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आने वाले तीन दिनों में उत्तर-पश्चिम भारत में तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस की और गिरावट की संभावना है.

पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी का आलम

जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 22, 23, 27 और 28 दिसंबर को हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हो सकती है. पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में एक नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से मौसम और बिगड़ सकता है.

मछुआरों के लिए चेतावनी

बंगाल की खाड़ी, मन्नार की खाड़ी और आसपास के समुद्री क्षेत्रों में 22 से 27 दिसंबर के बीच तेज हवाओं और खराब मौसम की संभावना के चलते मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है. मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने, कोहरे के दौरान वाहन सावधानी से चलाने और ठंड से बचाव के लिए आवश्यक उपाय अपनाने की अपील की है.

ये भी पढ़ें- Weather Update: अगले 36-48 घंटे तक कई राज्यों में कोहरा, बूंदाबांदी और पहाड़ों पर बर्फबारी की संभावना, यहां जानिए देशभर के मौसम का हाल

Advertisment