Kal Ka Mausam: सावधान! अगले 72 घंटे भारी, तेज हवाओं के साथ बारिश बिगाड़ेगी मौसम का खेल

Kal Ka Mausam में उत्तर भारत और हिमालयी क्षेत्रों में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा. 22 से 27 जनवरी के बीच पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय रहेगा. बारिश, बर्फबारी, तेज हवाएं, कोहरा और शीतलहर से ठंड बढ़ेगी. दिल्ली-एनसीआर, यूपी, हिमाचल और उत्तराखंड प्रभावित रहेंगे.

Kal Ka Mausam में उत्तर भारत और हिमालयी क्षेत्रों में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा. 22 से 27 जनवरी के बीच पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय रहेगा. बारिश, बर्फबारी, तेज हवाएं, कोहरा और शीतलहर से ठंड बढ़ेगी. दिल्ली-एनसीआर, यूपी, हिमाचल और उत्तराखंड प्रभावित रहेंगे.

author-image
Ravi Prashant
New Update
Himachal Weather Update

हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी Photograph: (ANI)

देश का उत्तरी भाग और हिमालयी क्षेत्र अगले 2 से 3 दिनों तक बादलों की गिरफ्त में रहेगा. India Meteorological Department के अनुसार 22 से 27 जनवरी के बीच पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से लद्दाख, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के ऊंचे इलाकों में बर्फबारी दर्ज की जाएगी. कुछ मैदानी क्षेत्रों में भी बारिश देखने को मिलेगी. तेज हवाओं और बर्फबारी के कारण तापमान में गिरावट आएगी और ठंड का असर बढ़ेगा.

Advertisment

दिल्ली-एनसीआर में बारिश के आसार

दिल्ली-एनसीआर में अगले कुछ घंटों में मौसम करवट लेने वाला है. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि 22 या 23 जनवरी से तेज हवाएं चलेंगी और बादलों की आवाजाही बढ़ेगी. शुक्रवार रात से गरज-चमक के साथ बारिश शुरू होने की संभावना है, जो शनिवार तक जारी रह सकती है. इस दौरान न्यूनतम तापमान करीब 7 डिग्री और अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. बारिश के बाद प्रदूषण से हल्की राहत मिल सकती है, हालांकि अगले दो दिन एक्यूआई 350 के आसपास बना रह सकता है.

यूपी, हरियाणा और राजस्थान में आंधी-बारिश का अलर्ट

गुरुवार से शनिवार तक करीब 72 घंटे हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में आंधीनुमा तेज हवाएं और झमाझम बारिश होने की संभावना है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सहारनपुर, मेरठ, आगरा, अलीगढ़, झांसी, लखनऊ समेत कई जिलों में बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया गया है. पूर्वी यूपी में घना कोहरा और शीतलहर से कड़ाके की सर्दी महसूस होगी. कोहरे के कारण ट्रेनों की रफ्तार प्रभावित हो सकती है.

पहाड़ों पर भारी बर्फबारी की चेतावनी

उत्तराखंड के उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में अगले 100 घंटे मौसम खराब रहने की संभावना है. हिमाचल प्रदेश में भी लाहौल-स्पीति, चंबा, कुल्लू, मनाली और कांगड़ा में अच्छी बर्फबारी हो सकती है. मैदानी जिलों में बारिश रिकॉर्ड किए जाने के आसार हैं.

दक्षिण भारत और पूर्वोत्तर का हाल

Skymet Weather के अनुसार दक्षिण भारत में भले ही पूर्वोत्तर मानसून समाप्त हो चुका है, लेकिन 23 से 25 जनवरी के बीच एक से दो राज्यों में आंधी-तूफान के साथ बारिश हो सकती है. साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण समुद्र में हलचल बनी रहेगी और तापमान में हल्की गिरावट महसूस होगी.

ये भी पढ़ें- कश्मीर में पाकिस्तानी सेना ने एलओसी पर की फायरिंग, घुसपैठियों की मदद करने की आशंका

imd
Advertisment