/newsnation/media/media_files/2025/04/27/border-file-498008.png)
File Photo: (ANI)
जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में एलओसी पर पाकिस्तान की ओर से फायरिंग हो गई है. सेना के सूत्रों की मानें तो 6 राष्ट्रीय राइफल्स के जवान केरन सेक्टर में हाईटेक सीसीटीवी कैमरे लगा रहे थे और इसी दौरान पाकिस्तान ने फायरिंग कर दी. फायरिंग की घटना मंगलवार देर रात की है. भारतीय सेना ने भी पाकिस्तानी फायरिंग का करारा जवाब दिया.
फायरिंग शांत होने के बाद भारतीय सेना ने इलाके की घेराबंदी कर दी और सर्चिंग शुरू कर दिया. सेना के सूत्रों ने आशंका जताई है कि पाकिस्तानी सैनिकों ने घुसपैठियों की मदद करने के लिए एलओसी पर फायरिंग की है.
Yesterday, Pakistan Army violated the ceasefire, firing 2 shots at Indian soldiers installing cameras along the LoC in Keran Sector. The Indian Army retaliated with 200 rounds, killing one & injuring another Pakistani soldier.
— Baba Banaras™ (@RealBababanaras) January 21, 2026
The memories of this old video have come alive again pic.twitter.com/RKJxMGtveD
कल पाकिस्तानी ड्रोन भी दिखाई दिया था
इससे पहले मंगलवार रात को जम्मू-कश्मीर के कठुआ में भारत और पाकिस्तान के बॉर्डर के पास पाकिस्तानी ड्रोन नजर आया था. भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई करते हुए अपने एंटी ड्रोन सिस्टम एक्टिवेट किए थे. सेना की जवाबी कार्रवाई के बाद ड्रोन पाकिस्तान लौट आया. पिछले 10 दिनों में बॉर्डर के पास पांचवी बार ड्रोन दिखाई दिया.
कब-कब दिखाई दिए ड्रोन
- 20 जनवरीः कठुआ में भारत-पाकिस्तान बॉर्डर के पास पाकिस्तानी ड्रोन नजर आया.
- 17 जनवरीः रामगढ़ सेक्टर में भी ड्रोन देखा गया था.
- 15 जनवरी: रामगढ़ सेक्टर में एक बार ड्रोन नजर आया.
- 13 जनवरी: राजौरी जिले में दो बार पाकिस्तानी ड्रोन दिखे.
- 11 जनवरी: नौशेरा सेक्टर में, धरमसाल सेक्टर में, रियासी, सांबा और पुंछ के मंकोट सेक्टर में एक साथ 5 ड्रोन स्पॉट हुए थे.
9 जनवरी को हथियारों की खेप मिली
नौ जनवरी को सांबा में आईबी के पास घगवाल के पालूरा गांव में हथियारों की खेप मिली थी. इसमें दो पिस्तौल, तीन मैगजीन, 16 राउंड गोली और एक ग्रेनेड शामिल था.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us