कश्मीर में पाकिस्तानी सेना ने एलओसी पर की फायरिंग, घुसपैठियों की मदद करने की आशंका

जम्मू-कश्मीर के केरन सेक्टर में पाकिस्तानी सेना ने एलओसी पर फायरिंग की. सेना को आशंका है कि घुसपैठियों की मदद के लिए पाकिस्तानी सेना ने फायरिंग की.

जम्मू-कश्मीर के केरन सेक्टर में पाकिस्तानी सेना ने एलओसी पर फायरिंग की. सेना को आशंका है कि घुसपैठियों की मदद के लिए पाकिस्तानी सेना ने फायरिंग की.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Border File

File Photo: (ANI)

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में एलओसी पर पाकिस्तान की ओर से फायरिंग हो गई है. सेना के सूत्रों की मानें तो 6 राष्ट्रीय राइफल्स के जवान केरन सेक्टर में हाईटेक सीसीटीवी कैमरे लगा रहे थे और इसी दौरान पाकिस्तान ने फायरिंग कर दी. फायरिंग की घटना मंगलवार देर रात की है. भारतीय सेना ने भी पाकिस्तानी फायरिंग का करारा जवाब दिया. 

Advertisment

फायरिंग शांत होने के बाद भारतीय सेना ने इलाके की घेराबंदी कर दी और सर्चिंग शुरू कर दिया. सेना के सूत्रों ने आशंका जताई है कि पाकिस्तानी सैनिकों ने घुसपैठियों की मदद करने के लिए एलओसी पर फायरिंग की है. 

कल पाकिस्तानी ड्रोन भी दिखाई दिया था

इससे पहले मंगलवार रात को जम्मू-कश्मीर के कठुआ में भारत और पाकिस्तान के बॉर्डर के पास पाकिस्तानी ड्रोन नजर आया था. भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई करते हुए अपने एंटी ड्रोन सिस्टम एक्टिवेट किए थे. सेना की जवाबी कार्रवाई के बाद ड्रोन पाकिस्तान लौट आया. पिछले 10 दिनों में बॉर्डर के पास पांचवी बार ड्रोन दिखाई दिया. 

कब-कब दिखाई दिए ड्रोन

  1. 20 जनवरीः कठुआ में भारत-पाकिस्तान बॉर्डर के पास पाकिस्तानी ड्रोन नजर आया. 
  2. 17 जनवरीः रामगढ़ सेक्टर में भी ड्रोन देखा गया था. 
  3. 15 जनवरी: रामगढ़ सेक्टर में एक बार ड्रोन नजर आया. 
  4. 13 जनवरी: राजौरी जिले में दो बार पाकिस्तानी ड्रोन दिखे.
  5. 11 जनवरी: नौशेरा सेक्टर में, धरमसाल सेक्टर में, रियासी, सांबा और पुंछ के मंकोट सेक्टर में एक साथ 5 ड्रोन स्पॉट हुए थे.

9 जनवरी को हथियारों की खेप मिली

नौ जनवरी को सांबा में आईबी के पास घगवाल के पालूरा गांव में हथियारों की खेप मिली थी. इसमें दो पिस्तौल, तीन मैगजीन, 16 राउंड गोली और एक ग्रेनेड शामिल था. 

pakistan
Advertisment