Kal Ka Mausam: मौसम का यू-टर्न! शीतलहर के बीच बादलों ने डाला डेरा, दिल्ली-NCR समेत इन राज्यों में बारिश के आसार

Kal Ka Mausam: देश के कई राज्यों में सर्दी का प्रकोप जारी है. मौसम विभाग ने 18 से 20 जनवरी तक उत्तर भारत में बारिश का अलर्ट जारी किया है. इस दौरान घना कोहरा, शीतलहर और कोल्ड डे की स्थिति बनी रहेगी, जिससे रेल और हवाई सेवाएं प्रभावित होंगी.

Kal Ka Mausam: देश के कई राज्यों में सर्दी का प्रकोप जारी है. मौसम विभाग ने 18 से 20 जनवरी तक उत्तर भारत में बारिश का अलर्ट जारी किया है. इस दौरान घना कोहरा, शीतलहर और कोल्ड डे की स्थिति बनी रहेगी, जिससे रेल और हवाई सेवाएं प्रभावित होंगी.

author-image
Ravi Prashant
New Update
Weather Update North India including Delhi UP Rain Alert in Tamil Nadu Kerala

कल का मौसम (X)

देश के विभिन्न राज्यों में सर्दी का सितम जारी है. इसी बीच मौसम विभाग ने अगले 3 से 4 दिनों के लिए उत्तर भारत में बारिश का अलर्ट जारी किया है. विभाग के अनुसार 18 से 20 जनवरी के बीच पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, राजस्थान और गुजरात में बारिश होने की संभावना है. इस दौरान मैदानी इलाकों में घना कोहरा और शीतलहर के चलते कोल्ड डे जैसी स्थिति बनी रह सकती है.

Advertisment

घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी में भारी गिरावट दर्ज की जा रही है, जिससे ट्रेनों का संचालन प्रभावित होगा और कई ट्रेनें अपने निर्धारित समय से कई घंटे देरी से चलेंगी. वहीं कुछ फ्लाइट्स के रद्द या विलंबित होने की भी आशंका है.

दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम? 

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में घने कोहरे और शीतलहर के साथ प्रदूषण की मौजूदगी ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को न्यूनतम तापमान 4.2 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है. अगले 2 से 3 दिनों तक बादलों की आवाजाही से मौसम में बदलाव के संकेत हैं.

Central Pollution Control Board के अनुसार, रविवार को दिल्ली की वायु गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में दर्ज की जा सकती है. इस दौरान एक्यूआई 370 से 400 या उससे अधिक पहुंचने की संभावना है. सीपीसीबी के मानकों के अनुसार 301 से 400 के बीच एक्यूआई बेहद खराब और 401 से 500 के बीच गंभीर माना जाता है.

उत्तर प्रदेश में बारिश और कोहरे का असर

उत्तर प्रदेश में 18 से 20 जनवरी तक पश्चिमी हिस्सों में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से बादलों की आवाजाही बनी रहेगी और कुछ स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी या बारिश हो सकती है. 19 जनवरी को पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी बारिश की संभावना जताई गई है.

अधिकांश जिलों में शीतलहर और घने कोहरे के कारण कड़ाके की ठंड महसूस की जाएगी. मौसम विभाग के अनुसार पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का असर प्रदेश में अगले 4 से 5 दिनों तक कोल्ड डे जैसी स्थिति बनाए रख सकता है.

उत्तराखंड और हिमाचल में बर्फबारी का अलर्ट

उत्तराखंड में अगले एक सप्ताह तक मौसम खराब रहने का अनुमान है. ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया गया है. चमोली, उत्तरकाशी और पिथौरागढ़ में अगले 24 से 48 घंटों के दौरान बर्फबारी के साथ बारिश हो सकती है, जबकि मैदानी जिलों में घना से अति घना कोहरा छाया रहेगा.

कश्मीर में पश्चिमी विक्षोभ का लगातार असर

कश्मीर पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव में बना हुआ है, जिससे अगले कई दिनों तक रुक-रुक कर बारिश और बर्फबारी का सिलसिला जारी रहने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार घाटी के ऊपरी इलाकों में तापमान शून्य से नीचे बना रहेगा. 21 जनवरी को कुछ ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी हो सकती है, जबकि 23 से 24 जनवरी के बीच चेनाब घाटी, पीर-पंजाल श्रेणी और दक्षिण कश्मीर के कुछ हिस्सों में भारी बारिश या बर्फबारी के आसार हैं.

दक्षिण और पूर्वोत्तर भारत का हाल

मौसम एजेंसी Skymet Weather के अनुसार, दक्षिण भारत में बादलों की आवाजाही बनी रह सकती है. वहीं पूर्वोत्तर भारत और पश्चिम बंगाल समेत कई राज्य ठंड और घने कोहरे की चपेट में रहेंगे, जिससे जनजीवन प्रभावित होने की आशंका है.

ये भी पढ़ें- गणतंत्र दिवस से पहले अलर्ट! दिल्ली समेत कई शहर निशाने पर, बांग्लादेशी आतंकी संगठनों से खतरे की चेतावनी

Advertisment