गणतंत्र दिवस से पहले अलर्ट! दिल्ली समेत कई शहर निशाने पर, बांग्लादेशी आतंकी संगठनों से खतरे की चेतावनी

Republic Day Alert: गणतंत्र दिवस से पहले खुफिया एजेंसियों ने दिल्ली समेत कई राज्यों में आतंकी खतरे का अलर्ट जारी किया है. बांग्लादेशी आतंकी संगठनों की साजिश की आशंका जताई गई है.

Republic Day Alert: गणतंत्र दिवस से पहले खुफिया एजेंसियों ने दिल्ली समेत कई राज्यों में आतंकी खतरे का अलर्ट जारी किया है. बांग्लादेशी आतंकी संगठनों की साजिश की आशंका जताई गई है.

author-image
Yashodhan Sharma
New Update
Republic Day alert

Republic Day alert Photograph: (ANI)

Rupublic Day Alert: गणतंत्र दिवस से पहले देश की सुरक्षा एजेंसियों ने बड़ा अलर्ट जारी किया है. खुफिया एजेंसियों ने आशंका जताई है कि बांग्लादेश स्थित आतंकी संगठन 26 जनवरी के मौके पर दिल्ली समेत देश के कई बड़े शहरों को निशाना बनाने की कोशिश कर सकते हैं. इस इनपुट के बाद राजधानी और अन्य संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है.

Advertisment

क्या कहते हैं IB के सूत्र

इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, पंजाब के कुछ गैंगस्टर कट्टरपंथी हैंडलर्स के लिए 'फुट सोल्जर' की तरह काम कर रहे हैं. ये हैंडलर्स विदेश से ऑपरेट कर रहे हैं और आपराधिक नेटवर्क का इस्तेमाल कर देश की आंतरिक सुरक्षा को नुकसान पहुंचाने की साजिश रच रहे हैं. बताया जा रहा है कि इन गैंगस्टरों का नेटवर्क हरियाणा, दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश और राजस्थान तक फैला हुआ है और वे धीरे-धीरे आतंकी तत्वों के संपर्क में आ रहे हैं.

दिल्ली पूरी तरह सतर्क

गणतंत्र दिवस परेड को देखते हुए दिल्ली पुलिस पूरी तरह सतर्क है. नॉर्थ डिस्ट्रिक्ट पुलिस ने जनवरी के शुरुआती 15 दिनों में कई संवेदनशील और भीड़भाड़ वाले इलाकों में मॉक ड्रिल की. इन अभ्यासों का मकसद किसी भी आतंकी घटना की स्थिति में पुलिस और अन्य एजेंसियों की तैयारी और प्रतिक्रिया समय को परखना था.

कई मेट्रो स्टेशनों पर मॉक ड्रिल

रेड फोर्ट, आईएसबीटी कश्मीरी गेट, चांदनी चौक, खारी बावली, सदर बाजार और कई मेट्रो स्टेशन जैसे इलाकों में मॉक ड्रिल की गई, जिन्हें सुरक्षा के लिहाज से बेहद संवेदनशील माना जाता है. इन अभ्यासों के जरिए आम लोगों को भी सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत देने के लिए जागरूक किया गया.

जोरों पर हैं गणतंत्र दिवस परेड की तैयारियां

इस बीच 26 जनवरी को कर्तव्य पथ पर होने वाली गणतंत्र दिवस परेड की तैयारियां भी जोरों पर हैं. इस साल परेड में करीब 30 झांकियां शामिल होंगी, जो भारत की सांस्कृतिक विरासत और विकास की झलक पेश करेंगी. झांकियों की थीम ‘स्वतंत्रता का मंत्र – वंदे मातरम्’ और ‘समृद्धि का मंत्र – आत्मनिर्भर भारत’ रखी गई है. यह आयोजन राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष पूरे होने का भी प्रतीक होगा.

यह भी पढ़ें: Rebulic Day: गणतंत्र दिवस की परेड में भूल कर भी साथ ने ले जाएं ये चीजें, हो सकती है जेल

delhi Republic Day
Advertisment