/newsnation/media/media_files/IHgro0xfcwgxnCDiPP7Y.jpg)
आज का मौसम
उत्तर भारत में अभी सर्दी से राहत नहीं मिलने वाली है. अगले एक से दो दिनों के दौरान हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, मध्य प्रदेश, झारखंड, ओडिशा और छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में शीतलहर चलने की बहुत संभावना है. इसके बाद शीतलहर की तीव्रता में धीरे-धीरे कमी आने की उम्मीद है. मौसम विभाग के अनुसार अगले पांच दिनों तक उत्तर-पश्चिम भारत और बिहार में घना कोहरा छाया रह सकता है, जिससे सड़क, रेल और हवाई यातायात प्रभावित होने की आशंका है.
बीते 24 घंटों का मौसम हाल
पिछले 24 घंटों के दौरान पंजाब और हरियाणा के कई इलाकों में घना से बहुत घना कोहरा देखा गया, जहां दृश्यता 50 मीटर से भी कम दर्ज की गई. उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और ओडिशा के कुछ हिस्सों में भी घने कोहरे का असर रहा. कई स्थानों पर दृश्यता शून्य मीटर तक पहुंच गई, जिससे सामान्य जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ.
इन राज्यों में कोल्ड की स्थिति
उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में शीत दिवस की स्थिति बनी हुई है. उत्तराखंड के अलग-अलग क्षेत्रों में पाला पड़ने की घटनाएं दर्ज की गई हैं. मौसम विभाग ने किसानों को सतर्क रहने की सलाह दी है, क्योंकि पाले से फसलों को नुकसान हो सकता है.
न्यूनतम तापमान का हाल
देश के मैदानी इलाकों में सबसे कम न्यूनतम तापमान 0.9 डिग्री सेल्सियस पंजाब के बलोवाल सौंखड़ी में दर्ज किया गया. हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड और ओडिशा में न्यूनतम तापमान सामान्य से 3 से 6 डिग्री नीचे रहा.
कहां-कहां हो सकती है बारिश?
मौसम विभाग के अनुसार 19 जनवरी से एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर-पश्चिम भारत को प्रभावित कर सकता है. इसके असर से 16 से 22 जनवरी के दौरान जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी की संभावना है. पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी कुछ दिनों में बारिश हो सकती है.
कोल्ड अलर्ट की चेतावनी
18 जनवरी तक उत्तराखंड और 22 जनवरी तक पंजाब, हरियाणा व चंडीगढ़ में सुबह और रात के समय घना से बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. बिहार, पश्चिम बंगाल, असम और मेघालय में भी घने कोहरे की चेतावनी जारी की गई है.
ये भी पढ़ें- Aaj Ka Mausam: हाड़ कंपा देने वाली ठंड से उत्तर भारत परेशान; दक्षिण में बारिश का कहर जारी, पढ़िए आज की वेदर रिपोर्ट
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us