Aaj Ka Mausam: हाड़ कंपा देने वाली ठंड से उत्तर भारत परेशान; दक्षिण में बारिश का कहर जारी, पढ़िए आज की वेदर रिपोर्ट

Aaj Ka Mausam: देश में मौसम की दोहरी मार जारी है. उत्तर भारत कड़ाके की ठंड और घने कोहरे से जूझ रहा है, जबकि दक्षिण भारत में बारिश और उमस ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है.

Aaj Ka Mausam: देश में मौसम की दोहरी मार जारी है. उत्तर भारत कड़ाके की ठंड और घने कोहरे से जूझ रहा है, जबकि दक्षिण भारत में बारिश और उमस ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है.

author-image
Deepak Kumar
New Update
imd weather

Photograph: (Grok AI)

Aaj Ka Mausam:देश के बड़े हिस्से में मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है. उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड और घना कोहरा लोगों की मुश्किलें बढ़ा रहा है, जबकि दक्षिण भारत में लगातार हो रही बारिश चिंता का कारण बनी हुई है. आज यानी शुक्रवार (15 जनवरी) की शुरुआत भी ठंड, कोहरे और बादलों के साथ हुई. उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली-एनसीआर में सर्दी का असर लगातार बना हुआ है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार आज भी ठंड से राहत मिलने की उम्मीद कम है. तो आइए जानते हैं कि आज और आने वाले दिनों में देशभर में कैसा रहेगा मौसम का हाल.

Advertisment

दिल्ली में आज कैसा है मौसम?

दिल्ली सुबह से ही घने कोहरे की चादर में लिपटी हुई है. कई इलाकों में विजिबिलिटी बेहद कम दर्ज की गई है, जिससे सड़कों पर वाहन रेंगते नजर आ रहे हैं. जनवरी का सबसे ठंडा दिन दर्ज होने के बाद से तापमान नीचे बना हुआ है. ठंडी हवाओं के कारण दिन में भी लोगों को ठिठुरन महसूस होगी.

मौसम विभाग का पुर्वानुमान

मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के असर से उत्तर भारत में मौसम और करवट ले सकता है. 16 जनवरी से जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में बारिश और बर्फबारी बढ़ने के आसार हैं. इसके संकेत अभी से दिखने लगे हैं. कुछ जगहों पर हल्की बारिश शुरू हो चुकी है और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फ गिर सकती है. यही सिस्टम मैदानी इलाकों में नमी लेकर आएगा.

18 और 19 जनवरी को पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. बारिश के साथ ठंड और ज्यादा चुभेगी. कोहरे को लेकर आईएमडी ने चेतावनी जारी की है. दिल्ली, हरियाणा और चंडीगढ़ में सुबह के समय बहुत घना कोहरा रह सकता है. रेल, फ्लाइट और सड़क यातायात पर असर पड़ सकता है.

दक्षिण भारत का हाल

दूसरी ओर दक्षिण भारत में मौसम अलग रूप दिखा रहा है. आज (15 जनवरी) तमिलनाडु, केरल और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. वहीं कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के कुछ हिस्सों में बादल छाए रहेंगे. बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी के कारण बारिश और उमस बनी रह सकती है. मौसम विशेषज्ञों ने बुजुर्गों, बच्चों और बीमार लोगों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी है.

यह भी पढ़ें- Kal Ka Mausam: मकर संक्रांति पर कोहरे और सर्दी का डबल अटैक, उत्तर भारत के इन 10 राज्यों में 'कोल्ड डे' की चेतावनी

national news Weather Update
Advertisment