/newsnation/media/media_files/2025/12/15/imd-weather-2025-12-15-21-04-29.jpg)
Photograph: (Grok AI)
Aaj Ka Mausam:देश के बड़े हिस्से में मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है. उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड और घना कोहरा लोगों की मुश्किलें बढ़ा रहा है, जबकि दक्षिण भारत में लगातार हो रही बारिश चिंता का कारण बनी हुई है. आज यानी शुक्रवार (15 जनवरी) की शुरुआत भी ठंड, कोहरे और बादलों के साथ हुई. उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली-एनसीआर में सर्दी का असर लगातार बना हुआ है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार आज भी ठंड से राहत मिलने की उम्मीद कम है. तो आइए जानते हैं कि आज और आने वाले दिनों में देशभर में कैसा रहेगा मौसम का हाल.
दैनिक मौसम परिचर्चा (14.01.2026)
— India Meteorological Department (@Indiametdept) January 14, 2026
हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, झारखंड और ओडिशा में अगले 2 दिनों के दौरान शीतलहर की बहुत संभावना है।
YouTube : https://t.co/qlcJbSMsFr
Facebook : https://t.co/h8HznJGYRj
For… pic.twitter.com/EOXLegRWhU
दिल्ली में आज कैसा है मौसम?
दिल्ली सुबह से ही घने कोहरे की चादर में लिपटी हुई है. कई इलाकों में विजिबिलिटी बेहद कम दर्ज की गई है, जिससे सड़कों पर वाहन रेंगते नजर आ रहे हैं. जनवरी का सबसे ठंडा दिन दर्ज होने के बाद से तापमान नीचे बना हुआ है. ठंडी हवाओं के कारण दिन में भी लोगों को ठिठुरन महसूस होगी.
मौसम विभाग का पुर्वानुमान
मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के असर से उत्तर भारत में मौसम और करवट ले सकता है. 16 जनवरी से जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में बारिश और बर्फबारी बढ़ने के आसार हैं. इसके संकेत अभी से दिखने लगे हैं. कुछ जगहों पर हल्की बारिश शुरू हो चुकी है और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फ गिर सकती है. यही सिस्टम मैदानी इलाकों में नमी लेकर आएगा.
18 और 19 जनवरी को पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. बारिश के साथ ठंड और ज्यादा चुभेगी. कोहरे को लेकर आईएमडी ने चेतावनी जारी की है. दिल्ली, हरियाणा और चंडीगढ़ में सुबह के समय बहुत घना कोहरा रह सकता है. रेल, फ्लाइट और सड़क यातायात पर असर पड़ सकता है.
बहु मौसम संबंधी चेतावनी
— India Meteorological Department (@Indiametdept) January 14, 2026
मुख्यबिंदु:
(i)हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, झारखंड और ओडिशा में अगले 2 दिनों के दौरान शीतलहर की स्थिति बनी रहने की संभावना है और उसके बाद इसमें कमी आने की संभावना है।
(ii)उत्तर-पश्चिम… pic.twitter.com/95fN11J99I
दक्षिण भारत का हाल
दूसरी ओर दक्षिण भारत में मौसम अलग रूप दिखा रहा है. आज (15 जनवरी) तमिलनाडु, केरल और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. वहीं कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के कुछ हिस्सों में बादल छाए रहेंगे. बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी के कारण बारिश और उमस बनी रह सकती है. मौसम विशेषज्ञों ने बुजुर्गों, बच्चों और बीमार लोगों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी है.
यह भी पढ़ें- Kal Ka Mausam: मकर संक्रांति पर कोहरे और सर्दी का डबल अटैक, उत्तर भारत के इन 10 राज्यों में 'कोल्ड डे' की चेतावनी
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us