/newsnation/media/media_files/2025/12/20/imd-weather-update-today-2025-12-20-18-29-26.jpg)
घना कोहरा और शीतलहर की प्रतिकात्मक फोटो
Kal Ka Mausam: उत्तर भारत में ठंड का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के ताजा पूर्वानुमान के अनुसार अगले 2 से 3 दिनों के दौरान हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, झारखंड और ओडिशा में शीतलहर से लेकर गंभीर शीतलहर की स्थिति बने रहने की प्रबल संभावना है. इसके बाद ठंड की तीव्रता में धीरे-धीरे कमी आने के संकेत हैं.
कोहारा अभी करेगा परेशान
मौसम विभाग ने बताया है कि अगले 5 से 6 दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत और बिहार में सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. बीते 24 घंटों के दौरान पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में घना से बहुत घना कोहरा दर्ज किया गया. कई स्थानों पर दृश्यता 50 मीटर से भी कम रही. पंतनगर और अमृतसर जैसे इलाकों में दृश्यता शून्य तक रिकॉर्ड की गई.
इन इलाकों में होगा कोल्ड डे
पिछले 24 घंटों में हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में गंभीर शीतलहर की स्थिति बनी रही. वहीं पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और राजस्थान के अलग-अलग इलाकों में शीतलहर का असर देखा गया. उत्तराखंड, हरियाणा और पंजाब में गंभीर शीत दिवस की स्थिति दर्ज की गई, जबकि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी कई स्थानों पर शीत दिवस रहा.
न्यूनतम तापमान कितना रहेगा?
न्यूनतम तापमान की बात करें तो जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में तापमान शून्य डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया. हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली सहित उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में न्यूनतम तापमान सामान्य से 3 से 6 डिग्री सेल्सियस तक कम रहा. देश के मैदानी क्षेत्रों में सबसे कम न्यूनतम तापमान 0.2 डिग्री सेल्सियस हिसार में दर्ज किया गया.
बारिश और बर्फबारी दोनों का अटैक
मौसम विभाग के अनुसार 16 से 21 जनवरी के दौरान जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हो सकती है. इसके अलावा 18 से 20 जनवरी के बीच पंजाब और 18 से 19 जनवरी को हरियाणा, चंडीगढ़ और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी हल्की बारिश की संभावना जताई गई है.
आगे कैसा रहेगा मौसम?
पूर्वानुमान के मुताबिक अगले चार दिनों में उत्तर-पश्चिम भारत में न्यूनतम तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस की धीरे-धीरे बढ़ोतरी हो सकती है. हालांकि घने कोहरे, शीतलहर और शीत दिवस को लेकर चेतावनी अभी जारी रहेगी. मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने और आवश्यक सावधानी बरतने की सलाह दी है.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us