Kal Ka Mausam: शीतलहर का रेड अलर्ट, दिल्ली-NCR समेत उत्तर भारत के 7 राज्यों में 'कड़ाके की ठंड', जानें कब मिलेगी राहत?

Kal Ka Mausam: उत्तर भारत के कई राज्यों में अगले कुछ दिनों तक शीतलहर, गंभीर शीतलहर और घने कोहरे की स्थिति बनी रहने की संभावना है. इस बीच दक्षिण भारत में उत्तर-पूर्वी मानसून की बारिश धीरे-धीरे थम सकती है. 15 जनवरी के बाद तापमान में हल्की बढ़ोतरी के संकेत हैं.

Kal Ka Mausam: उत्तर भारत के कई राज्यों में अगले कुछ दिनों तक शीतलहर, गंभीर शीतलहर और घने कोहरे की स्थिति बनी रहने की संभावना है. इस बीच दक्षिण भारत में उत्तर-पूर्वी मानसून की बारिश धीरे-धीरे थम सकती है. 15 जनवरी के बाद तापमान में हल्की बढ़ोतरी के संकेत हैं.

author-image
Ravi Prashant
New Update
kal ka mausam

कल का मौसम Photograph: (NN)

Kal Ka Mausam: मौसम विभाग के अनुसार, अगले 2 से 3 दिनों तक हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, झारखंड और ओडिशा में शीतलहर से लेकर गंभीर शीतलहर की स्थिति बनी रह सकती है. इसके बाद धीरे-धीरे ठंड की तीव्रता में कमी आने की संभावना जताई गई है. कई इलाकों में न्यूनतम तापमान सामान्य से 3 से 6 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया है.

Advertisment

कई हिस्सों में होगा घना कोहरा

अगले 5 से 6 दिनों तक उत्तर-पश्चिम भारत और बिहार में सुबह के समय घना से बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. बीते 24 घंटों के दौरान पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के कई इलाकों में विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम दर्ज की गई. अमृतसर, अंबाला, पंतनगर और हिंडन एयरफोर्स स्टेशन जैसे स्थानों पर विजिबिलिटी शून्य मीटर तक रही. इससे सड़क, रेल और हवाई यातायात पर खासा असर पड़ा है.

यूपी और उत्तराखंड में पाले की चेतावनी

उत्तराखंड और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में अगले दो दिनों तक कोल्ड डे की स्थिति बने रहने की संभावना है. इसके साथ ही उत्तराखंड और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में पाला पड़ने की भी चेतावनी जारी की गई है, जिससे किसानों को फसलों को लेकर सतर्क रहने की सलाह दी गई है.

दक्षिण भारत में बारिश में आएगी कमी

तमिलनाडु में पिछले 24 घंटों के दौरान कई स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश दर्ज की गई, जहां 7 से 20 सेंटीमीटर तक वर्षा हुई. हालांकि मौसम विभाग का कहना है कि अगले तीन दिनों में तमिलनाडु, पुडुचेरी, केरल, तटीय आंध्र प्रदेश और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में उत्तर-पूर्वी मानसून की बारिश धीरे-धीरे बंद होने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हो रही हैं.

पश्चिमी विक्षोभ से बदलेगा मौसम

मौसम प्रणालियों के अनुसार 15 जनवरी की रात से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र एक नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव में आ सकता है. इसके असर से 16 से 19 जनवरी के बीच जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी की संभावना है. 18 और 19 जनवरी को पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में भी हल्की बारिश हो सकती है.

आगे का तापमान पूर्वानुमान

उत्तर-पश्चिम भारत में अगले 48 घंटों तक न्यूनतम तापमान में खास बदलाव नहीं होगा, लेकिन इसके बाद 3 से 5 डिग्री सेल्सियस तक धीरे-धीरे बढ़ोतरी होने के संकेत हैं. देश के अन्य हिस्सों में फिलहाल तापमान सामान्य के आसपास बने रहने की संभावना जताई गई है.

मछुआरों के लिए चेतावनी

मौसम विभाग ने मछुआरों को सलाह दी है कि वे 13 से 18 जनवरी 2026 के दौरान बंगाल की खाड़ी, विशेषकर मन्नार की खाड़ी और कोमोरिन क्षेत्र के कुछ हिस्सों में समुद्र में न जाएं, क्योंकि वहां तेज हवाएं और खराब मौसम की संभावना बनी हुई है.

ये भी पढ़ें- Weather Update: देशभर में कड़ाके की सर्दी का कहर, 50 से ज्यादा जिलों में तापमान 5 डिग्री से नीचे, दक्षिण भारत में बारिश का अलर्ट

Advertisment