/newsnation/media/media_files/2024/12/07/qjNoBaEnXRssak2PLUTi.png)
फैशन शो में रैंप वॉक में मिनिस्टर ज्योतिरादित्य सिंधिया, कदम मिलाते नजर आए सुकांत मजूमदार
Fashion show ramp walk: दिल्ली के भारत मंडपम में अष्टलक्ष्मी महोत्सव फैशन शो में सभी लोग रैंप वॉक पर कुछ हस्तियों को देखकर अचानक चौंक गए. रैंप वॉक करने वाली कोई मॉडल नहीं बल्कि मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया थे. साथ में राज्य मंत्री सुकांत मजूमदार भी स्टाइलिश तरीके से रैंप पर चलते नजर आए.
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जहां एक तरफ क्रीम कलर का फैशनेबल कोट पहना था तो गले में लाल कलर का मफलर था. वहीं, सुकांत मजूमदार भी क्रीम कलर के कोट में थे और गले में रेड कलर का पीस डाला हुआ था.
#WATCH दिल्ली: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राज्य मंत्री सुकांत मजूमदार के साथ भारत मंडपम में अष्टलक्ष्मी महोत्सव फैशन शो में रैंप वॉक किया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 7, 2024
(सोर्स: ज्योतिरादित्य सिंधिया का कार्यालय) pic.twitter.com/MCIlKJbGxt
विकासवादी छवि के लिए भी जाने जाते हैं ज्योतिरादित्य सिंधिया
बता दें कि केन्द्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया विकास को लेकर सक्रियता से काम कर रहे हैं. वह अपनी विकासवादी छवि के लिए भी जाने जाते हैं. वहीं, सिंधिया अपने संसदीय क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को हल करने और क्षेत्र के विकास को नई योजनाओं तथा कार्यों की परमिशन दिलाने के लिए भोपाल से दिल्ली तक लगातार सक्रिय रहते हैं.
ये भी पढ़ें: ममता बनर्जी के सुलगते बयान पर INDIA गठबंधन दो फाड़, पक्ष-विपक्ष में खिंची बयानों की तलवारें
पीएम मोदी के खास सिपहसलारों में शामिल सुकांत मजूमदार
वहीं, सुकांत मजूमदार भी पूर्वोत्तर क्षेत्र मंत्रालय में राज्य मंत्री हैं. पश्चिम बंगाल के तेजतर्रार नेता रहे और पीएम मोदी के खास सिपहसलारों में शामिल सुकांत मजूमदार पश्चिम बंगाल में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भी रहे हैं. बांग्लादेश के मुद्दे पर वह हमेशा मुखर होकर बोलते रहे हैं. अपने बेबाक बयानों के लिए भी वह जाने जाते हैं.
ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र की सियासत में ड्रामा...शपथ से क्यों बिदके महाविकास आघाडी के MLA