घाटी में गुरुवार दोपहर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. लोगों में इस दौरान दहशत फैल गई. भूकंप की तीव्रता 5.2 मापी गई है. भूकंप के ये झटके गुरुवार दोपहर 1:58 मिनट पर महसूस किए गए. इस दौरान अधिकांश लोग भयभीत होकर अपने घरों और कार्यस्थलों से बाहर निकलकर सुरक्षित स्थानों की ओर दौड़ते नजर आए. कुछ देर बाद झटके शांत हो गए. इसके बाद लोग वापस अपने घर और काम पर लौटे. ये भूकंप के झटके काफी तेज थे. मगर अभी तक किसी भी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ है. ये भूकंप के झटके अफगानिस्तान में भी महसूस किए गए.
भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान था
भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान की हिंदुकुश पहाड़ियों में था. भूकंप के दृष्टिकोण से घाटी काफी संवेदनशील है और इसे सीजमिक जोन-5 की श्रेणि में रखा गया है. वर्ष 2005 में 8 अक्तूबर को घाटी में आए विशानकारी भूकंप में सैकड़ों लोगों की मौत हो गई थी. वहीं हजारों रिहायशी और कर्मशियल इमारतें नष्ट हो गई थीं.
5.2 तीव्रता का भूकंप आया था
बीते दिनों होली वाले दिन शुक्रवार की सुबह लद्दाख के कारगिल में 5.2 तीव्रता का भूकंप आया था. इसके झटके जम्मू-कश्मीर में भी महसूस किए गए. भूकंप सुबह 15 किलोमीटर की गहराई में आया था. जम्मू-श्रीनगर में कई सोशल मीडिया यूजर्स ने बताया कि उन्होंने शहरों में झटके महसूस किए थे. लेह और लद्दाख दोनों ही देश के भूकंपीय क्षेत्र-IV में आते हैं. इसका अर्थ है कि भूकंप के लिहाज से यह काफी जोखिम भरे क्षेत्र हैं. टेक्टोनिक रूप से सक्रिय हिमालय क्षेत्र में स्थित होने की वजह से लेह और लद्दाख में अक्सर भूकंप आते रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Egypt Submarine : मिस्र के लाल सागर में बड़ा हादसा, टूरिस्ट सबमरीन डूबने से 6 की मौत और कई घायल
ये भी पढ़ें: Milk Rate Hike : अब दूध पीना हुआ महंगा, इस राज्य में 4 रुपए किलो तक बढ़ गए दाम
ये भी पढ़ें: Kathua Encounter : कठुआ में जारी है आतंकियों की मुठभेड़, दो जवान शहीद, 5 घायल