Uttarkashi Cloudburst: उत्तरकाशी में मंगलवार को आए सैलाब के बाद अब तक रेस्क्यू ऑपरेश चलाया जा रहा है. कई लोग अब भी लापता हैं. जबकि पांच लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है. एनडीआरएफ के साथ सेना और वायु सेना के जवान भी रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे हुए हैं. इस बीच भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने उत्तरकाशी आपदा की सैटेलाइट तस्वीरें जारी की है. जिसमें कुदरत का कहर देखने को मिला है. इस सैलाब में कई इमारतें पानी में डूब गईं. सैटेलाइट तस्वीरों में सड़कों पर मलबा बिखरा नजर आ रहा है.
इसरो ने जारी की दो तस्वीरें
बता दें कि भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी (इसरो) ने धराली आपदा की दो सैटेलाइट तस्वीरें जारी की है. इन तस्वीरों में पहली तबाही से पहले की है तो दूसरी तस्वीर तबाही के बाद की है. तबाही से पहली की तस्वीर 13 जून 2024 को ली गई थी. जबकि दूसरी तस्वीर 7 अगस्त 2025 की है. सैटेलाइट की हाई-रिजॉल्यूशन तस्वीर में पूरे इलाके में फैला हुआ मलबा देखा जा सकता है. इसमें सबसे खास बात ये है कि नदी ने भी अपना रास्ता बदल लिया है. कई इमारतें पानी में डूबी हुई नजर आ रही है.
कई लोग अभी भी लापता
बता दें कि उत्तरकाशी के धराली में मंगलवार (5 अगस्त) दोपहर को अचानक से पहाड़ से सैलाब आ गया. जिसने चंद सेकंड में धराली में तबाही मचा दी. मबले के साथ कई घर, दुकान और होटल बह गए. साथ ही दर्जनों लोग भी इस मलबे की चपेट में आ गए. इस सैलाब से आधे से ज्यादा धराली गांव तबाह हो गया. स्थानीय लोगों का दावा है कि कम से कम 150 लोग सैलाब के बाद से लापता हैं. लापता लोगों की तलाश के लिए पिछले चार दिनों से लगातार रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है. लेकिन भारी बारिश के चलते बचाव अभियान में दिक्कतें आ रही हैं.
ये भी पढ़ें: Uttarkashi Cloudburst : आखिर क्या होता है बादल का फटना? पहाड़ों पर ही क्यों ज्यादा आते हैं सैलाब
ये भी पढ़ें: Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कैसा, कब और कहां फटा बादल, मच गई भयंकर तबाही!