इसरो को रविवार को बड़ा झटका लगा है. इसरो का पृथ्वी निगरानी सैटेलाइट ईओएस-09 मिशन लॉन्चिंग के बाद फेल हो गया. क्योंकि पीएसएलवी-सी61 रॉकेट उड़ान के तीसरे लेवल पर ही फेल हो गया. फेल होने की वजह रॉकेट में आया टेक्निकल ईश्यू है.
क्या बोले इसरो प्रमुख
मिशन के फेल होने के बाद इसरो अध्यक्ष वी नारायणन ने वैज्ञानिकों को संबोधित किया. उन्होंने मिशन फेल होने की पुष्टि की. उन्होंने कहा कि प्लानिंग के अनुसार मिशन पूरा नहीं हो पाया. उन्होंने कहा कि थर्ड लेवल पर जाकर हमारा मिशन पूरा नहीं हो पाया लेकिन हम वापस आएंगे.
इसरो ने एक्स पर किया पोस्ट
इसरो की ओर से एक्स पर भी पोस्ट करके इसकी जानकारी दी गई. पोस्ट में इसरो ने स्वीकार किया कि आज 101वीं लॉन्चिंग की गई. पीएसएलवी-सी61 दूसरे लेवल तक सही से काम कर रहा था लेकिन तीसरे स्टेज पर मिशन पूरा नहीं हो पाया.
धरती की एचडी फोटोज भेजता है EOS-09
बता दें, पीएसएलवी-सी61 लॉन्चिंग प्रोसेस में कई सारी मुश्किल प्रक्रियाओं से होकर गुजरती है. शुरुआत पीएस1 और स्ट्रैप ऑन मोटर्स के इगनीशन से होती है. EOS-09 एक लेटेस्ट धरती की निगरानी का सैटेलाइट है. इसे एसएसपीओ में स्थापित करने की प्लानिंग थी. इसे सी-बैंड सिंथेटिक एपर्चर के साथ डिजाइन किया गया था. दिन हो या फिर रात या फिर कैसा भी मौसम हो. सैटेलाइट हाई डेफिनेशन वाली फोटोज क्लिक कर सकता था.
ये भी पढ़ें- ISRO Mission: इसरो को 101वें मिशन में कैसे मिली असफलता? सामने आई PSLV की 63वीं लॉचिंग के फेल होने की वजह