ISRO का 101वां मिशन टेक्निकल ईश्यू से फेल, VIDEO में देखें अपने टीम से क्या बोले इसरो प्रमुख वी नारायणन

ISRO का EOS-09 मिशन PSLV-C61 रॉकेट के तीसरी स्टेज में फेल हो गया. वजह तकनीकी खराबी बताई जा रही है. मिशन फेल होने पर इसरो प्रमुख ने क्या कहा, जानने के लिए पढ़िए पूरी खबर…

ISRO का EOS-09 मिशन PSLV-C61 रॉकेट के तीसरी स्टेज में फेल हो गया. वजह तकनीकी खराबी बताई जा रही है. मिशन फेल होने पर इसरो प्रमुख ने क्या कहा, जानने के लिए पढ़िए पूरी खबर…

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
ISRO 101 Mission Fail today know what ISRO Head V Narayanan Said

ISRO Head V Narayanan

इसरो को रविवार को बड़ा झटका लगा है. इसरो का पृथ्वी निगरानी सैटेलाइट ईओएस-09 मिशन लॉन्चिंग के बाद फेल हो गया. क्योंकि पीएसएलवी-सी61 रॉकेट उड़ान के तीसरे लेवल पर ही फेल हो गया. फेल होने की वजह रॉकेट में आया टेक्निकल ईश्यू है.

Advertisment

क्या बोले इसरो प्रमुख

मिशन के फेल होने के बाद इसरो अध्यक्ष वी नारायणन ने वैज्ञानिकों को संबोधित किया. उन्होंने मिशन फेल होने की पुष्टि की. उन्होंने कहा कि प्लानिंग के अनुसार मिशन पूरा नहीं हो पाया. उन्होंने कहा कि थर्ड लेवल पर जाकर हमारा मिशन पूरा नहीं हो पाया लेकिन हम वापस आएंगे. 

इसरो ने एक्स पर किया पोस्ट

इसरो की ओर से एक्स पर भी पोस्ट करके इसकी जानकारी दी गई. पोस्ट में इसरो ने स्वीकार किया कि आज 101वीं लॉन्चिंग की गई. पीएसएलवी-सी61 दूसरे लेवल तक सही से काम कर रहा था लेकिन तीसरे स्टेज पर मिशन पूरा नहीं हो पाया. 

धरती की एचडी फोटोज भेजता है EOS-09 

बता दें, पीएसएलवी-सी61 लॉन्चिंग प्रोसेस में कई सारी मुश्किल प्रक्रियाओं से होकर गुजरती है. शुरुआत पीएस1 और स्ट्रैप ऑन मोटर्स के इगनीशन से होती है. EOS-09 एक लेटेस्ट धरती की निगरानी का सैटेलाइट है. इसे एसएसपीओ में स्थापित करने की प्लानिंग थी. इसे सी-बैंड सिंथेटिक एपर्चर के साथ डिजाइन किया गया था. दिन हो या फिर रात या फिर कैसा भी मौसम हो. सैटेलाइट हाई डेफिनेशन वाली फोटोज क्लिक कर सकता था.  

 ये भी पढ़ें- ISRO Mission: इसरो को 101वें मिशन में कैसे मिली असफलता? सामने आई PSLV की 63वीं लॉचिंग के फेल होने की वजह

isro V. Narayanan ISRO New Chief V. Narayanan ISRO Chief V. Narayanan
      
Advertisment