Air India Flight Route Changed: ईरान में हालात बिगड़ने पर एयर इंडिया ने उड़ानों का रूट बदला, कई फ्लाइट्स लौटीं वापस

आप भी एयर इंडिया से अंतरराष्ट्रीय यात्रा कर रहे हैं तो आपके लिए एक बड़ी खबर है. दरअसल इजराइल के ईरान पर हमला करने के बाद से पैदा हुए हालातों के बीच एयर इंडिया ने कई फ्लाइटों को रूट या तो डायवर्ट किए हैं या उन्हें कैंसिल कर दिया है.

आप भी एयर इंडिया से अंतरराष्ट्रीय यात्रा कर रहे हैं तो आपके लिए एक बड़ी खबर है. दरअसल इजराइल के ईरान पर हमला करने के बाद से पैदा हुए हालातों के बीच एयर इंडिया ने कई फ्लाइटों को रूट या तो डायवर्ट किए हैं या उन्हें कैंसिल कर दिया है.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
air india advisory due to israel iran war

Air India Flight Route Changed: एयर इंडिया से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल ईरान पर इजराइल के हमले के बाद बने  अस्थिर हालात और उसके बाद वहां के हवाई क्षेत्र के बंद हो जाने के कारण एयर इंडिया ने कई अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का मार्ग परिवर्तित कर दिया है.  यही नहीं  कुछ फ्लाइट्स को सुरक्षित एयरपोर्ट्स पर डायवर्ट किया गया है, जबकि कई उड़ानों को उड़ान भरने के बाद वापस उनके प्रस्थान स्थल पर लौटा दिया गया है. यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए यह एहतियाती कदम उठाया गया है.

डायवर्ट की गई फ्लाइट्स

Advertisment

एयर इंडिया ने जो उड़ानें दूसरे एयरपोर्ट्स पर डायवर्ट की हैं, उनमें ये प्रमुख फ्लाइट्स शामिल हैं:

- AI130 (लंदन हीथ्रो-मुंबई) – वियना की ओर डायवर्ट

- AI102 (न्यूयॉर्क-दिल्ली) – शारजाह की ओर डायवर्ट

- AI116 (न्यूयॉर्क-मुंबई) – जेद्दा की ओर डायवर्ट

- AI2018 (लंदन हीथ्रो-दिल्ली) – मुंबई की ओर डायवर्ट

- AI132 (लंदन हीथ्रो-बेंगलुरु) – शारजाह की ओर डायवर्ट

- AI2016 (लंदन हीथ्रो-दिल्ली) – वियना की ओर डायवर्ट

- AI104 (वॉशिंगटन-दिल्ली) – वियना की ओर डायवर्ट

- AI190 (टोरंटो-दिल्ली) – फ्रैंकफर्ट की ओर डायवर्ट

- AI188 (वैंकूवर-दिल्ली) – जेद्दा की ओर डायवर्ट

- AI126 (शिकागो-दिल्ली) – जेद्दा की ओर डायवर्ट

- AI101 (दिल्ली-न्यूयॉर्क) – फ्रैंकफर्ट या मिलान की ओर डायवर्ट

इन फ्लाइट को वापस लौटाया गया

कुछ उड़ानों को उड़ान भरने के बाद सुरक्षा कारणों से वापस उसी हवाई अड्डे पर लौटा दिया गया है:

- AI129 (मुंबई-लंदन हीथ्रो) – मुंबई लौटाई गई

- AI119 (मुंबई-न्यूयॉर्क) – मुंबई लौटाई गई

- AI103 (दिल्ली-वॉशिंगटन) – दिल्ली लौटाई गई

- AI106 (नेवार्क-दिल्ली) – दिल्ली लौटाई गई

- AI189 (दिल्ली-टोरंटो) – दिल्ली लौटाई गई

यात्रियों की सुविधा के लिए किए जा रहे प्रबंध

एयर इंडिया ने कहा है कि इस आकस्मिक संकट के कारण यात्रियों को जो असुविधा हुई है, उसके लिए हम खेद प्रकट करते हैं. यात्रियों के लिए वैकल्पिक उड़ानों की व्यवस्था की जा रही है. जो यात्री अपनी यात्रा रद्द करना चाहते हैं, उन्हें पूर्ण रिफंड की सुविधा दी जा रही है. वहीं जो यात्री यात्रा पुनर्निर्धारित (Reschedule) करना चाहते हैं, उन्हें बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के नई फ्लाइट में समायोजित किया जाएगा. साथ ही, डाइवर्ट किए गए एयरपोर्ट्स पर यात्रियों के लिए रहने व खानपान की व्यवस्था भी की जा रही है.

यहां चेक कर सकते हैं स्टेटस

एयर इंडिया ने कहा है कि स्थिति पर निरंतर नजर रखी जा रही है और जैसे-जैसे हालात सामान्य होंगे, उड़ानों को फिर से पूर्ववत बहाल किया जाएगा. वहीं यात्री अपनी फ्लाइट का स्टेटस https://www.airindia.com/in/en/manage/flight-status.html पर चेक कर सकते हैं. 

यह भी पढ़ें - Israel-Iran Attacks: इस्राइली हमले से बौखलाया ईरान, खामेनेई ने कहा- इस्राइल ने अपनी बर्बादी की कहानी लिख दी है

Air India Flight Air India Flight Cancelled Air India Flight News Israel Iran War News Israel Iran News israel iran war air india flight cancil Air India flight issues
Advertisment