Delhi bomb blast: लाल किले के पास कार ब्लास्ट, क्या आतंकी साजिश का संकेत?

Delhi bomb blast: देश की राजधानी दिल्ली धमाके से दहल गई है. इस धमाके को लेकर आतंकी साज़िश का शक जताया जा रहा है. आज सुबह फरीदाबाद पुलिस ने दिल्ली-धौज इलाके से 360 किलो अमोनियम नाइट्रेट, 20 टाइमर, 20 बैटरियाँ और अन्य विस्फोटक सामग्री बरामद की.

Delhi bomb blast: देश की राजधानी दिल्ली धमाके से दहल गई है. इस धमाके को लेकर आतंकी साज़िश का शक जताया जा रहा है. आज सुबह फरीदाबाद पुलिस ने दिल्ली-धौज इलाके से 360 किलो अमोनियम नाइट्रेट, 20 टाइमर, 20 बैटरियाँ और अन्य विस्फोटक सामग्री बरामद की.

author-image
Ravi Prashant
New Update
red fort car blast

दिल्ली कार बम धमाका Photograph: (ANI/GOOGLE EARTH)

Red Fort Car Blast: देश की राजधानी दिल्ली सोमवार शाम एक भयावह धमाके से दहल उठी. लाल किले के पास अचानक एक कार में जोरदार विस्फोट हुआ, जिससे इलाके में अफरातफरी मच गई. धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के लोग घबराकर बाहर निकल आए. घटना में कई लोग घायल हुए हैं, जबकि 8 लोगों की मौत की खबर सामने आई है. घायलों को LNJP अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है.

Advertisment

मौके पर पहुंची स्पेशल टीमें

घटना की गंभीरता को देखते हुए दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल, बम निरोधक दस्ता और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई है. इलाके को पूरी तरह से घेर लिया गया है और हर संदिग्ध गतिविधि की बारीकी से जांच की जा रही है. मौके पर एनआईए (राष्ट्रीय जांच एजेंसी) की टीम भी पहुंच चुकी है, जिससे स्पष्ट है कि जांच अब आतंकी एंगल की दिशा में भी आगे बढ़ रही है.

दिल्ली में मिले हैं 360 किलो अमोनियम नाइट्रेट

सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि आज ही सुबह फरीदाबाद पुलिस ने दिल्ली-धौज इलाके से 360 किलो अमोनियम नाइट्रेट, 20 टाइमर, 20 बैटरी और अन्य विस्फोटक सामग्री बरामद की. ये सामान आठ बड़े और चार छोटे सूटकेसों में छिपाकर रखा गया था. पुलिस के अनुसार, यह सामग्री करीब 15 दिन पहले मुजम्मिल नाम के शख्स के पास पहुंची थी, और इसकी जांच में कई अहम सुराग मिले हैं.

क्या कहीं ये आतंकी साजिश तो नहीं? 

ऐसे में यह सवाल उठना लाज़मी है कि क्या लाल किले के पास हुआ धमाका किसी बड़ी आतंकी साजिश की कड़ी तो नहीं है? दिल्ली और एनसीआर की सुरक्षा एजेंसियां इस कनेक्शन की पड़ताल में जुट गई हैं. शुरुआती जांच में यह भी शक जताया जा रहा है कि फरीदाबाद से मिले विस्फोटक और दिल्ली में हुए धमाके के बीच संभावित लिंक हो सकता है.

हाई-सिक्योरिटी ज़ोन में धमाका

दिल्ली जैसे हाई-सिक्योरिटी ज़ोन में लाल किले के पास धमाका होना अपने आप में बेहद चिंताजनक है. यह जगह न सिर्फ ऐतिहासिक महत्व रखती है बल्कि सुरक्षा की दृष्टि से भी संवेदनशील क्षेत्र मानी जाती है.

फिलहाल एनआईए, दिल्ली पुलिस और इंटेलिजेंस एजेंसियां मिलकर मामले की तह तक पहुंचने की कोशिश कर रही हैं. यदि जांच में दोनों घटनाओं के बीच संबंध साबित होता है, तो यह राजधानी में एक बड़ी आतंकी साजिश का संकेत हो सकता है. दिल्ली पुलिस ने नागरिकों से शांति बनाए रखने और अफवाहों से बचने की अपील की है.

ये भी पढ़ें- कौन है मुजम्मिल शकील? अल फलाह यूनिवर्सिटी से चला रहा था आतंक की फैक्ट्री

Red Fort case Red Fort attack Red Fort Car Blast
Advertisment