/newsnation/media/media_files/2025/06/20/iran-missile-sejjil-know-its-qualities-2025-06-20-16-52-25.png)
Iran Sejjil Missile
ईरान की इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स ने 19 जून 2025 को इस्राइल पर बैलिस्टिक मिसाइल से हमला किया. पहली बार इस युद्ध में मिसाइल का इस्तेमाल किया गया है. बैलिस्टिक मिसाइल का नाम सेजिल है. ईरान का दावा है कि ये मिसाइल ऑपरेशन टू प्रोमिस-3 का हिस्सा थी. इसके तहत ईरान ने इस्राइल के सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया. हालांकि, इस्राइल ने कहा कि उसने इस मिसाइल को बीच में ही नष्ट कर दिया. मिसाइल के टुकड़ों से एक गाड़ी को नुकसान हुआ है.
This is Sejil or Sejjil, an Iranian solid-fueled medium range ballistic missiles. https://t.co/QMpM5ZezUk
— Iran in India (@Iran_in_India) June 19, 2025
सेजिल मिसाइल क्या है?
सेजिल ईरान द्वारा विकसित दो चरणों वाली, सॉलिड फ्यूल मिडियम रेंज की बैलिस्टिक मिसाइल है. मिसाइल ईरान की पुरानी शहाब मिसाइल का एडवांस्ड वर्जन है. शहाब लिक्विड फ्यूल पर चलती थी. 1990 के दशक के अंत में सेजिल का विकास शुरू हुआ था. 13 नवंबर 2008 को पहली बार इसका सफल परीक्षण हुआ था. मिसाइल पूरी तरह से मेड एंड डिजाइंड बाय ईरान है.
ईरान-इस्राइल संघर्ष से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- ईरान-इस्राइल संघर्ष पर जलेबी जैसी बात कर रहे हैं डोनाल्ड ट्रंप, बोले- मैं क्या करूंगा किसी को नहीं पता
ईरान-इस्राइल संघर्ष से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Israel-Iran Attack: हिंदुओं से इस्लाम का संघर्ष नहीं, इस्राइल-ईरान संघर्ष पर मौलाना शहाबुद्दीन की प्रतिक्रिया
सेजिल मिसाइल की खास बातें
खास बात है कि ये ठोस ईंधन पर चलती है, जिस वजह से बहुत ही कम समय में इसकी लॉन्चिंग हो जाती है. लिक्विड ईंधन वाली मिसाइलों को लॉन्च से पहले ईंधन भरने की जरूरत होती है, जिससे समय खर्च होता है. सेजिल को मोबाइल लॉन्चर से लॉन्च किया जा सकता है, जिस वजह से इसे छिपाना और स्थान बदलना आसान हो जाता है. मिसाइल की अधिकतम दूरी 2000 किलोमीटर है. इसका वजन 23 हजार किलो से अधिक है. बता दें, सोसल मीडिया पर कहा जा रहा है कि ये मिसाइल स्पर्म की तरह दिख रही है.
ईरान-इस्राइल संघर्ष से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Israel-Iran Attack: 'हमारे ही हथियारों से इस्राइल ने ईरान में मचाई तबाही', डोनाल्ड ट्रंप का अहम बयान
ईरान-इस्राइल संघर्ष से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- इस्राइली हमलों के खौफ में जी रहे हैं खामेनेई और ईरानी राष्ट्रपति, आसपास की ऐसी सुरक्षा व्यवस्था