/newsnation/media/media_files/2025/05/27/4uKxU1GdLRf635cERmQ5.jpg)
india pakistan tension news nation Photograph: (News Nation)
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत के ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पिटने के बाद पाकिस्तान ने इस्लामिक कार्ड खेलने का फैसला किया, लेकिन इस्लामिक वर्ल्ड के सबसे पावरफुल देशों में से एक ईरान ने पाकिस्तान को झटका दे दिया है, ईरान के दौरे पर पहुंचे पाकिस्तान के पीएम शबाज शरीफ के साथ बातचीत में ईरान ने साफ किया कि वह कश्मीर के मसले पर भारत के खिलाफ कोई बयानबाजी नहीं करेगा. शहबाज शरीफ के पाकिस्तान दौरे की ऑपरेशन सिंदूर के दौरान तीन-चार दिन तक जो भारत पाकिस्तान के बीच में मिलिट्री एक्शन हुआ था वह किसी बड़ी जंग का आगाज हो सकता था. भारतीय एयरफोर्स के सटीक हमलों ने पाकिस्तान की एयर पावर की कमर तोड़ दी और फिर पाकिस्तानी डीजीएमओ को भारत के डीजीएमओ के साथ बात करके सीज फायर की गुजारिश करनी पड़ी. सीज फायर तो हो गया, लेकिन भारत का साफ कहना है कि ऑपरेशन सिंदूर को बस रोका गया है यह खत्म नहीं हुआ है.
यह खबर भी पढ़ें- घरों में जमा कर लें एक हफ्ते का राशन-पानी, भयंकर बारिश कर देगी घरों में बंद, डरा रही मौसम विभाग की चेतावनी
पाकिस्तान ने खेला मुस्लिम कार्ड
अगर फिर से भारत की धरती पर आतंकवादी हमला होता है तो उसका जवाब पाकिस्तान में घुसकर उसके आतंकवादी ठिकानों को तबाह करके दिया जाएगा. भारत के इस आक्रामक रुख से घबराकर पाकिस्तान ने मुस्लिम कार्ड चलने की योजना बनाई और पीएम शहबाज शरीफ मुस्लिम देशों की यात्रा पर निकले. जब शरीफ एक प्रभावशाली मुस्लिम मुल्क ईरान पहुंचे तो उन्हें उम्मीद थी कि ईरान उन्हें कश्मीर के मसले पर कोई पॉजिटिव रिस्पोन्स देगा. लेकिन ऐसा कुछ हुआ नहीं. खबरों के मुताबिक शाहबाज शरीफ ने ईरान दौरे पर भारत के साथ अपने हालिया संघर्ष और कश्मीर के मसले को उठाया, लेकिन ईरान ने इस पर बेहद ठंडा रिएक्शन दिया. शाहबाज शरीफ ने ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह अली खामेनेई के साथ मुलाकात की. इस दौरान भारत के साथ मिलिट्री कॉन्फ्लिक्ट को और कश्मीर के मसले का जिक्र किया, लेकिन खामेनेई की जो टिप्पणी आई, इसके बाद उसमें उन्होंने बता दिया कि पाकिस्तान के पीएम की बात को उन्होंने कितनी कम तवज्जो दी है. खामेनेई की तरफ से जो बयान आया उसमें केवल इतना कहा गया कि ईरान यह एक्सपेक्ट करता है कि भारत और पाकिस्तान के बीच विवाद सुलझ जाएगा.
यह खबर भी पढ़ें- लालू यादव सुनें...हीरा ठाकुर ले सकता है जन्म, अनुष्का के भाई ने सूर्यवंशम स्टाइल में दिया जवाब
ईरान ने दिया करारा जवाब
भारत के साथ तनाव को लेकर खामेनेई ने बेहद नपी-तुली प्रतिक्रिया दी. खामेनेई ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट सोशल मीडिया साइट एक्स पर उन्होंने लिखा कि हम पाकिस्तान और भारत के बीच संघर्ष के अंत से खुश हैं और उम्मीद करते हैं कि दोनों देशों के बीच मतभेद सुलझ जाएंगे. हालांकि दोनों देशों की ओर से जो बयान जारी किया गया. उसमें दोनों देश यानी ईरान और पाकिस्तान एक साझा बयान हमेशा जारी होता है.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us