Pahalgam Terrorist Attack: पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोग मारे गए थे. इस हमले के बाद देशभर में आतंकियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. वहीं कश्मीर में आतंकियों की कायराना हरकत की कश्मीरी भी निंदा कर रहे हैं. आपको बता दें कि इस हमले में दो कश्मीरी मारे गए थे और कुछ कश्मीरियों ने अपनी जान जोखिम में डालकर वहां मौजूद पर्यटकों की मदद की थी.
इसमें एक शख्स सज्जाद हैं, जिन्होंने आतंकियों के गोलियों के सामने जाकर पर्यटकों की जान बचाई थी. उन्होंने बताया कि कैसे हमने पर्यटकों की जान बचाई. सज्जाद न्यूज नेशन से बात करते हुए कई राज खोले हैं, जो अपने आप चौंकाने वाला है. बता दें कि 22 अप्रैल को पहलगाम के बैसरन वैली में चार आतंकियों ने पर्यटकों के ऊपर हमला बोला था, जिसमें उन्होंने निहत्थे सैलानियों के ऊपर गोलियां चलाई थी.
ये भी पढ़ें- पहलगाम आतंकी हमले की जांच में जुटी NIA, श्रीनगर में DG सदानंद प्रीति की अगुवाई में उच्चस्तरीय बैठक
ये भी पढ़ें- पाकिस्तानी महिला से शादी करने पर CRPF कांस्टेबल मुनीर अहमद की बढ़ी मुश्किलें, शुरू हुई कार्रवाई