/newsnation/media/media_files/2025/06/20/international-yoga-day-tomorrow-know-pm-modi-amit-shah-baba-ramdev-where-do-yoga-2025-06-20-18-33-42.png)
International Yoga Day
कल 21 जून है. यानी इंटरनेशनल योग दिवस. देश दुनिया में इस उपलक्ष में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आंध्र प्रदेश में शनिवार को विशाल योगा डे कार्यक्रम में भाग लेंगे. कार्यक्रम विशाखापत्तनम के आरके बीच से भोगपुरम तक फैले 26 किलोमीटर लंबे गलियारे में आयोजित होगा. पांच लाख से अधिक लोग यहां एक साथ योग कर सकते हैं. प्रदेश के मुखिया चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि सुबह साढ़े बजे से आठ बजे तक कार्यक्रम होगा. इसे इस तरह से डिजाइन किया गया है, जिससे गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज हो सके. 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की थीम ‘एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग' रखी गई है.
108 मिनट तक 25 हजार से अधिक आदिवासी छात्र करेंगे सूर्य नमस्कार
सीएम ने कहा कि 25 हजार से अधिक आदिवासी छात्र 108 मिनट तक सूर्य नमस्कार करेंगे. इसका उद्देश्य सबसे बड़े समूह और अधिक लोगों के साथ सूर्य नमस्कार करने का रिकॉर्ड बनाना है. प्रदेश सरकार का लक्ष्य है कि राज्य भर में 1 लाख केंद्रों में योग सत्र आयोजित किया जाए.
#WATCH | In a vibrant celebration of harmony and well-being, the Indian Army organised International Yoga Day at Trajbal Cricket Ground in District Ramban. The event brought together over 200 enthusiastic students from various age groups, who actively participated in a mass yoga… pic.twitter.com/OSpKqWHbR9
— ANI (@ANI) June 20, 2025
बता दें, केंद्रीय मंत्रियों और भाजपा सांसदों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने-अपने संसदीय क्षेत्रों में योग दिवस कार्यक्रम में शामिल हों.
जानें कौन कहां करेगा योग
देश के गृहमंत्री अमित शाह अहमदाबाद में योग दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजधानी दिल्ली स्थित कर्तव्य पथ पर रहेंगे. लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ससंद भवन में योग करेंगे. केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी नागपुर में योगा करेंगे. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह उधमपुर में योग करेंगे. केंद्रीय मंत्री एचडी कुमारस्वामी सलेम में योग करेंगे. इसके अलावा, योग गुरू बाबा रामदेव हरियाणा के कुरुक्षेत्र में योगा करेंगे. बाबा रामदेव के साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी रहेंगे.
ये खबर भी पढ़ें- 21 June: इंटरेशनल योगा डे पर कहां योग करेंगे बाबा रामदेव? ये VVIP देंगे साथ
विशाखापत्तनम में 3000 से अधिक बसों से पहुंचेंगे लोग
पीएम मोदी विशाखापत्तनम में योग दिवस कार्यक्रम का नेतृत्व करेंगे. मुख्य आयोजन में पहुंचने के लिए 3000 से अधिक बसों का इस्तेमाल कर सकते हैं.