21 June: इंटरेशनल योगा डे पर कहां योग करेंगे बाबा रामदेव? ये VVIP देंगे साथ

दुनिया भर में कल इंटरनेशनल योगा डे मनाया जाएगा. देश-दुनिया में इसकी तैयारी हो रही है. कल योग गुरू बाबा रामदेव हरियाणा के मुख्यमंत्री के साथ योग करेंगे.

दुनिया भर में कल इंटरनेशनल योगा डे मनाया जाएगा. देश-दुनिया में इसकी तैयारी हो रही है. कल योग गुरू बाबा रामदेव हरियाणा के मुख्यमंत्री के साथ योग करेंगे.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Baba Ramdev Yoga Tips know how to do anulom Vilom and its Benefits

Baba Ramdev (File Image)

एक दिन बाद दुनिया भर में इंटरनेशनल योग डे मनाया जाएगा. देश दुनिया में इसकी तैयारी की जा रही है. ये 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस है. अब दुनिया में कहीं योग की बात हो और बाबा रामदेव का जिक्र न हो, ऐसा नहीं हो सकता. बाबा रामदेव को पूरी दुनिया में योग पहुंचाने का श्रेय दिया जाता है. इस बार पतंजलि योगपीठ, हरियाणा योग आयोग और आयुष विभाग, हरियाणा के कुरुक्षेत्र में योग दिवस के मौके पर भव्य आयोजन कर रही है. खास बात है कि इस कार्यक्रम में योग गुरू बाबा रामदेव और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी साथ में योग करेंगे. 

Advertisment

21 जून को ब्रह्मसरोवर में भव्य आयोजन

कार्यक्र्म में एक लाख लोग एक साथ योगा करेंगे. सुबह पांच बजे से लेकर सुबह आठ बजे तक योग किया जाएगा. बाबा रामदेव का कहना है कि सबके साथ योग करने का ही परिणाम है कि दुनिया के 200 करोड़ से अधिक लोग योग कर रहे हैं. 500 करोड़ से अधिक लोग योग के महत्व को जानते हैं. अभियान का उद्देश्य 21 जून को ब्रह्मसरोवर पर होने वाले समारोह को भव्य और ऐतिहासिक बनाना है.

भीषण गर्मी के बावजूद घर-घर जाकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा

पतंजलि योग समिति के राष्ट्रीय संयोजक राकेश कुमार भारत ने बताया कि इस साल देश भर से भारी भागीदारी देखने को मिलेगी. भीषण गर्मी के बावजूद गांव-गांव और घर-घर जाकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. बड़ी संख्या में लोग इस कार्यक्रम से जुड़ेंगे.

क्या बोले बाबा रामदेव?

बाबा रामदेव ने कहा कि योग दिवस के दिन लोग घरों से बाहर निकलें, अपने गली मोहल्लों में भी भाई-बहनों के साथ योग करें. सेटेलाइट से जब फोटो खींची जाए तो 50 करोड़ लोग साथ में योग करते दिखें. एक दिन ऐसा भी आएगा, जब 100 करोड़ लोग एक साथ योग करते हुए दिखाई देंगे.

 

international-yoga-day Patanjali BABA RAMDEV Yoga Day 21 june
      
Advertisment