/newsnation/media/media_files/2024/12/19/PT0ZJlZLp7jzZHpOh05q.jpg)
bjp injured mp Photograph: (social media)
संसद के बाहर गुरुवार को धक्का मुक्की के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत घायल हो गए. इस दौरान राहुल गांधी पर आरोप है कि कि उनके कारण यह चोटें भाजपा सांसदों को लगी है. चोटिल सांसदों को दिल्ली के राम मनोहर लोहिया (आरएमएल) अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनके सिर पर चोट आई है. डॉक्टरों ने बताया कि वे उनकी निगरानी में लगे हैं. आरएमएल अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक अजय शुक्ला के अनुसार, दोनों सांसदों के सिर पर चोट आई है. उन्हें रक्तचाप संबंधी समस्याएं भी हैं.
हम अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रहे हैं: डॉक्टर
आरएमएल एमएस डॉ.अजय शुक्ला ने बताया कि प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत को सिर पर चोट आई है. दोनों को दवा दी गई है. मुकेश राजपूत का रक्तचाप अभी भी बढ़ा हुआ है. हम अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रहे हैं. सारंगी बुजुर्ग हैं,उनका रक्तचाप बढ़ सकता है." इससे दिल का दौरा भी पड़ सकता है या स्ट्रोक भी हो सकता है. सारंगी हृदय रोगी थे, हम स्थिति का मूल्यांकन कर रहे हैं.'
ये भी पढ़ें: India पलट देगा पासे, खाली होगी चीन की जेब! जानें- यहां ‘सफेद सोने’ का बेशकीमती खजाना मिलने से कैसे बदलेगी सूरत?
सिर पर दो टांके लगे: राजनाथ सिंह
इससे पहले, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अस्पताल में सांसदों से मुलाकात की. उन्होंने पुष्टि की कि सारंगी और राजपूत दोनों दो दिनों तक अस्पताल में रहेंगे. सिंह ने कहा, "प्रताप सारंगी के सिर पर दो टांके लगे हैं और मुकेश राजपूत के भी सिर में चोट लगी है. दोनों की हालत स्थिर है, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें अगले कुछ दिनों तक निगरानी में रहने की सलाह दी है." केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा ने भी आईसीयू में सारंगी से मुलाकात की और कहा कि उनकी हालत के कारण वह उनसे ज्यादा बात नहीं कर सकते.
प्रदर्शन के बाद संसद परिसर में हाथापाई
बीएल वर्मा ने कहा, "सारंगी आईसीयू में हैं और उनका इलाज जारी है. वे इस घटना से बेहद चिंतित हैं. उनका मानना है कि विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने लोकतंत्र के मंदिर का अपमान किया है." एनडीए और इंडिया दोनों गुटों के सांसदों के विरोध प्रदर्शन के बाद संसद परिसर में हाथापाई हुई. तीखी नोकझोंक के कारण दो सांसद घायल हो गए. राजनीतिक टकराव तब और तेज हो गया जब भाजपा और कांग्रेस सांसदों ने परिसर में धक्का मुक्की को लेकर शिकायत दर्ज कराई.