Indore Couple: सोनम के पिता ने तो मेघालय पुलिस पर ही लगा दिए आरोप, मां ने बेटी के मिलने पर जताई खुशी

इंदौर के सोनम और राजा का मामला सुर्खियों में है. मामले में सोनम के पिता ने मेघालय पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने क्या कहा, आइये जानते हैं.

इंदौर के सोनम और राजा का मामला सुर्खियों में है. मामले में सोनम के पिता ने मेघालय पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने क्या कहा, आइये जानते हैं.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Indore Couple Sonam Raghuwanshi accused Meghalaya Police

Sonam Raghuwanshi

इंदौर के राजा रघुवंशी का मर्डर हुआ है. मर्डर किसी और ने नहीं बल्कि खुद उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी ने किया है. पुलिस ने मामले में सोनम रघुवंशी को उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया है. सोनम ने खुद गाजीपुर में पलिस के सामने सरेंडर किया है. मामले में चार और आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है. चारों आरोपियों पर सोनम की मदद करने और राजा के मर्डर का आरोप है. पुलिस ने अब मामले की जांच तेज कर दी है. कहा जा रहा है कि पुलिस सोनम को मेघालय लेकर जा सकती है. 

Advertisment

बेटी को फंसाया जा रहा है

मामले में सोनम के पिता का कहना अलग है. उनका कहना है कि उनकी बेटी को फंसाया जा रहा है. सोनम के पिता देवी सिंह ने कहा कि शिलॉन्ग पुलिस ने झूठ बोला है. पुलिस मामले में फंसने वाली है, इसलिए ऐसा कर रही है. हमारे बच्चे ऐसा नहीं कर सकते हैं. हमने उन्हें ऐसी शिक्षा बिल्कुल नहीं दी है. मेरी बेटी 25 साल की है. 10 साल की नहीं है. 

सोनम के पिता का कहना है कि रात करीब दो बजे सोनम गाजीपुर के एक ढाबे पर पहुंची थी. ढाबे वाले से कहकर उसने अपने भाई गोविंद को कॉल किया था. गाजीपुर से गोविंद ने अपने परिचित को वहां भेजा, जिसके बाद सोनम से फोन पर बात कराई.  

ये भी पढ़ें: Raja Raghuvanshi Murder: 'सोनम ने कराई मेघालय जाने की टिकट, लेकिन वापसी की नहीं', मां ने हत्यारन बहु पर लगाए आरोप

राजा के चले जाने पर सोनम की मां ने जताया दुख

मामले में सोनम की मां ने बेटी के मिलने पर खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा कि सोनम मिल गई है, इस बात की खुशी है. लेकिन बेटा (राजा) चला गया, इस बात का बहुत दुख है. जितनी खुशी नहीं है, उससे कहीं अधिक तो दुख है. हम जानना चाहते हैं कि राजा की हत्या के पीछे कौन था. भले ही हमारी बिटिया वापस आ गई लेकिन दुख तो है ही कि हमने राजा को खो दिया.  

ये भी पढ़ें: Raja Raghuvanshi Murder: इंदौर के राजा रघुवंशी पर सबसे पहले किसने किया हमला? सामने आ गया मास्टरमाइंड का नाम

Sonam Raghuvanshi Raja Raghuvanshi
Advertisment