IndiGO Vs Air India: AI और इंडिगो को नहीं मिल रहे पायलट, 50 लाख के ज्वाइनिंग बोनस तक की होड़

IndiGO Vs Air India: इंडिगो और एयर इंडिया में पायलटों की भारी कमी, अनुभवी कैप्टनों को लुभाने के लिए 50 लाख तक का ज्वाइनिंग बोनस ऑफर, नए FDTL नियम बने बड़ी वजह.

IndiGO Vs Air India: इंडिगो और एयर इंडिया में पायलटों की भारी कमी, अनुभवी कैप्टनों को लुभाने के लिए 50 लाख तक का ज्वाइनिंग बोनस ऑफर, नए FDTL नियम बने बड़ी वजह.

author-image
Yashodhan Sharma
New Update
indigo vs air india

सांकेतिक तस्वीर

IndiGo vs Air India: देश की दो बड़ी एयरलाइंस इंडिगो और एयर इंडिया इस समय गंभीर पायलट संकट से गुजर रही हैं. हाल के दिनों में इंडिगो की कई उड़ानों में देरी और रद्द होने की घटनाओं ने इस समस्या को उजागर कर दिया है. इसकी सबसे बड़ी वजह अनुभवी पायलटों, खासकर कैप्टनों की कमी मानी जा रही है. नए फ्लाइट ड्यूटी टाइम लिमिटेशन (FDTL) नियम लागू होने के बाद पायलटों की उपलब्धता और घट गई है, जिससे एयरलाइंस की ऑपरेशनल प्लानिंग बिगड़ गई है.

Advertisment

कितने गंभीर हैं हालात

स्थिति इतनी गंभीर हो चुकी है कि इंडिगो और एयर इंडिया के बीच अनुभवी कैप्टनों को अपनी ओर खींचने की होड़ मच गई है. पायलटों को लुभाने के लिए अब कंपनियां 50 लाख रुपये तक का ज्वाइनिंग बोनस ऑफर कर रही हैं. एयरलाइन इंडस्ट्री में आमतौर पर एचआर विभाग खर्चों को लेकर सख्त रहता है, लेकिन मौजूदा संकट ने कंपनियों को बड़े फैसले लेने पर मजबूर कर दिया है.

मोटे बोनस का प्रस्ताव

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंडिगो और एयर इंडिया के कई कैप्टनों को दूसरी एयरलाइंस से सीधे कॉल आ रहे हैं, जिनमें मोटे बोनस के साथ जॉइन करने का प्रस्ताव दिया जा रहा है. इससे पहले इंडिगो ने अनुभवी पायलटों को जोड़ने के लिए 15 से 25 लाख रुपये तक का बोनस दिया था, ताकि वे अपनी पुरानी कंपनी का बॉन्ड चुका सकें. अब यह रकम बढ़कर 50 लाख तक पहुंच गई है.

विदेशों का रुख कर रहे भारतीय पायलट

इस बीच बड़ी संख्या में भारतीय पायलट विदेशों का रुख भी कर रहे हैं. बेहतर सैलरी और सुविधाओं के कारण वियतनाम और मिडिल ईस्ट की एयरलाइंस भारतीय पायलटों की पहली पसंद बनती जा रही हैं. एविएशन एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगर देश में काम की शर्तें और नीतियां नहीं सुधरीं, तो पायलटों का पलायन रोकना मुश्किल होगा.

दोनों एयरलाइंस कर रहीं ये बदलाव

पायलटों की नाराजगी को दूर करने के लिए दोनों एयरलाइंस अब सैलरी और पॉलिसी में बदलाव कर रही हैं. इंडिगो ने अगले महीने से भत्तों में बढ़ोतरी का ऐलान किया है, जबकि एयर इंडिया जनवरी के पहले हफ्ते में एक नई पायलट फ्रेंडली पॉलिसी लाने की तैयारी में है. उधर, DGCA को भरोसा दिलाया गया है कि पायलटों की भर्ती तेज की जाएगी ताकि उड़ानों में अव्यवस्था दोबारा न हो.

यह भी पढ़ें: Indigo के पायलटों की हो गई मौज, 1 जनवरी से इतनी बढ़ जाएगी सैलरी

Air India IndiGo
Advertisment