Indigo Flight Refund Crisis: इंडियो एयरलाइन क्राइसिस का आज 7वां दिन है. सोमवार को भी लगभग 300 फ्लाइटें रद्द हुई जिसका खामियाजा यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है. उन्हें न ही रिफंड मिल पा रहा है और न अपना बैगेज.
Indigo Flight Refund Crisis: इंडिगो एयरलाइन का संकट लगातार सातवें दिन भी जारी रहा है और इसका असर देशभर के यात्रियों पर पड़ रहा है. 8 दिसंबर, 2025, सोमवार को भी इंडिगो की 300 से अधिक उड़ानें कैंसिल हो गई, जिनमें दिल्ली की 134, बेंगलुरु की 127 और चेन्नई की 71 उड़ानें शामिल थीं. हैदराबाद में 77 और श्रीनगर में 16 फ्लाइट्स कैंसिल हुईं जबकि लखनऊ में भी नौ उड़ानें रद्द की गई. इससे यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
यात्रियों के लिए बड़ी समस्या
फ्लाइट रद्द होने का यह लंबा सिलसिला यात्रियों के लिए बड़ी समस्या बन चुका है. कई लोगों ने शिकायत दर्ज की है कि उन्हें समय से फ्लाइट कैंसिलेशन की जानकारी नहीं मिल रही है, जिससे वे एयरपोर्ट पहुंच रहे हैं और यहां परेशान हो जाते हैं. इसके अलावा बैगेज गड़बड़ी भी एक और बड़ी चुनौती बन चुकी है. कई यात्रियों के बैग दिल्ली की बजाय कोलकाता या चेन्नई पहुंच गए, जिससे उनकी परेशानी डबल हो गई है.
रिफंड पर भी फंसा हुआ पेंच
भारत सरकार ने एयरलाइन कंपनी को स्पष्ट निर्देश दिए थे कि रविवार को रात 8 बजे तक सभी यात्रियों का रिफंड जारी किया जाए और 48 घंटे में बैगेज संबंधित मामलों का समाधान किया जाए लेकिन यात्रियों का आरोप है कि रिफंड प्रक्रिया अब भी धीमी है और होटल बुकिंग के पैसे भी समय पर वापस नहीं मिल रहे हैं. इस बीच DGCA और नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने एयरलाइन से रिपोर्ट मांगी है.
ये भी पढ़ें- Nainital Bulldozer Action: रामनगर में अतिक्रमण के खिलाफ गरजा बुलडोजर, 52 अवैध स्ट्रक्चर ध्वस्त
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us