IndiGo Flight Bomb Threat: इंडिगो फ्लाइट की मुंबई एयरपोर्ट पर कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग, मानव बम से उड़ाने की मिली थी धमकी

IndiGo Flight Bomb Threat: आज (2 दिसंबर) सुबह मुंबई एयरपोर्ट पर इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. बता दें कि कुवैत से हैदराबाद जा रही इंडिगो की उड़ान में उस समय हड़कंप मच गया, जब उसे मानव बम से उड़ाने की धमकी मिली.

IndiGo Flight Bomb Threat: आज (2 दिसंबर) सुबह मुंबई एयरपोर्ट पर इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. बता दें कि कुवैत से हैदराबाद जा रही इंडिगो की उड़ान में उस समय हड़कंप मच गया, जब उसे मानव बम से उड़ाने की धमकी मिली.

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
IndiGo-flight-emergency-landing

IndiGo Flight Bomb Threat: कुवैत से तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद आ रही इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट में उस समय हड़कंप मच गया, जब उसे मानव बम से उड़ाने की धमकी मिली. मंगलवार (2 दिसंबर) को मिले एक ईमेल में दावा किया गया कि विमान में बम रखा गया है और उसे उड़ाया जाएगा. ईमेल मिलने के तुरंत बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गईं और उड़ान को हैदराबाद की बजाय मुंबई की ओर डायवर्ट कर दिया गया.

Advertisment

आपको बता दें कि यह फ्लाइट इंडिगो की 6E1234 कॉल साइन वाली विमान थी, जो कुवैत से सुबह 1:56 बजे रवाना हुई थी. बम धमकी मिलने के बाद विमान को सुरक्षित तरीके से मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतारा गया. लैंडिंग के दौरान एयरपोर्ट पर सुरक्षा बलों, फायर ब्रिगेड टीम और इमरजेंसी रेस्क्यू यूनिट को पहले से ही स्टैंडबाय पर तैनात कर दिया गया था. सुबह लगभग 8:10 बजे विमान की सुरक्षित इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई. हालांकि इंडिगो की तरफ से अब तक आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है, लेकिन सभी यात्री पूरी तरह सुरक्षित बताए जा रहे हैं.


पहले भी मिल चुकी हैं ऐसी धमकियां

बताते चलें कि यह पहली बार नहीं है जब इस तरह की धमकी का मामला सामने आया हो. 23 नवंबर को भी बहरीन से हैदराबाद आ रही एक फ्लाइट में बम होने की धमकी मिली थी, जिसके बाद उस विमान को भी मुंबई की ओर डायवर्ट कर सुरक्षित उतारा गया था. बाद में वह धमकी फर्जी पाई गई थी.

हालिया घटना- दिल्ली-अहमदाबाद फ्लाइट

हाल ही में 27 नवंबर को दिल्ली से अहमदाबाद जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट में कार्गो होल्ड से धुआं निकलने के बाद उसकी दिल्ली एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई थी. उस उड़ान में भी सभी यात्री सुरक्षित रहे. भारतीय विमानन सुरक्षा एजेंसियां इन घटनाओं के बाद और अधिक सतर्क हो गई हैं, ताकि यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.

यह भी पढ़ें- श्रीलंका की मदद पर पाकिस्तान का झूठ बेनकाब, भारत ने तुरंत दी एयरस्पेस की मंजूरी

MAHARASHTRA NEWS national news IndiGo flight IndiGo flights News
Advertisment