श्रीलंका की मदद पर पाकिस्तान का झूठ बेनकाब, भारत ने तुरंत दी एयरस्पेस की मंजूरी

चक्रवात दित्वाह से तबाह श्रीलंका की मदद को लेकर पाकिस्तान ने भारत पर अपनी फ्लाइट को वहां से गुजरने का अनुमति न देने का गलत आरोप लगाया था. लेकिन भारत ने 4 घंटे के अंदर उड़ान की अनुमति दी और झूठी खबरों को खारिज किया.

चक्रवात दित्वाह से तबाह श्रीलंका की मदद को लेकर पाकिस्तान ने भारत पर अपनी फ्लाइट को वहां से गुजरने का अनुमति न देने का गलत आरोप लगाया था. लेकिन भारत ने 4 घंटे के अंदर उड़ान की अनुमति दी और झूठी खबरों को खारिज किया.

author-image
Deepak Kumar
New Update
India-Pakistan

श्रीलंका इस समय चक्रवात ‘दित्वाह’ से भारी तबाही झेल रहा है. देश में भीषण बाढ़ और तूफान के कारण अब तक 334 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है. ऐसे हालात में भारत बड़े स्तर पर अपने पड़ोसी देश की मदद कर रहा है और ऑपरेशन ‘सागर बंधु’ शुरू किया गया है, जिसके तहत राहत और बचाव सामग्री भेजी जा रही है. 

Advertisment

इसी बीच पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ गलत बयानबाजी करते हुए दावा किया कि उसने श्रीलंका के लिए मदद लेकर जाने वाली अपनी फ्लाइट को भारत के एयरस्पेस से गुजरने की अनुमति मांगी थी, लेकिन भारत ने इसे मंजूर नहीं किया. पाकिस्तान की लोकल मीडिया ने इस झूठी खबर को तेजी से फैलाया और भारत को बदनाम करने की कोशिश की.

लेकिन भारतीय अधिकारियों ने तुरंत सच सामने रखा. अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तान ने सोमवार (1 दिसंबर) दोपहर 1 बजे भारतीय हवाई क्षेत्र से उड़ान भरने की अनुमति मांगी थी. अनुरोध का उद्देश्य श्रीलंका को मानवीय सहायता पहुंचाना बताया गया था. इंसानियत के नाते भारत ने इस अनुरोध पर तुरंत कार्रवाई की और केवल चार घंटे के भीतर, यानी शाम 5.30 बजे, पाकिस्तान को आधिकारिक तौर पर मंजूरी दे दी.

भारत ने पाक मीडिया के दावों को किया खारिज

भारत ने साफ कहा कि पाकिस्तान की मीडिया में चल रहे दावे पूरी तरह झूठे और भ्रामक हैं. यहां तक कि यह मंजूरी उस समय दी गई, जब पाकिस्तान ने भारतीय विमानों को अपने एयरस्पेस में उड़ान भरने पर प्रतिबंध लगा रखा है.

आपको बता दें कि भारत लगातार श्रीलंका को मदद भेज रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक, अब तक 53 टन राहत सामग्री भेजी जा चुकी है. भारतीय नौसेना और वायु सेना के जहाजों के जरिए राशन, दवाइयां, तंबू, कंबल, सर्जिकल उपकरण, रेडी-टू-ईट फूड और एनडीआरएफ की 80 सदस्यीय टीम रवाना की गई है. यह मानवीय और पड़ोसी धर्म निभाने का बड़ा संदेश है. भारत ने कहा- मुश्किल समय में राजनीति नहीं, मानव सेवा जरूरी है.

यह भी पढ़ें- भारत के एयर डिफेंस को मिलेगी बड़ी ताकत, इजरायल से आएंगे हेरान एमके-2 ड्रोन, पाकिस्तान को मिलेगा मुंहतोड़ जवाब

national news Cyclone Ditwah
Advertisment