दिल्ली से गोवा जा रही इंडिगो फ्लाइट की मुंबई में इमरजेंसी लैंडिंग, पायलट की सूझबूझ से टला हादसा

बुधवार रात एक बड़ा विमान हादसा टल गया, जब दिल्ली से गोवा जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6E-231 को बीच हवा में इंजन फेल होने के कारण मुंबई हवाई अड्डे पर आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी.

बुधवार रात एक बड़ा विमान हादसा टल गया, जब दिल्ली से गोवा जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6E-231 को बीच हवा में इंजन फेल होने के कारण मुंबई हवाई अड्डे पर आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी.

author-image
Ravi Prashant
New Update
IndiGo  emergency landing (1)

इंडिगो की फ्लाइट इमरजेंसी लैंडिंग Photograph: (IG)

दिल्ली से गोवा जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6E-231 को मिड-एयर में इंजन फेल होने के कारण मुंबई एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. विमान में तकनीकी खराबी सामने आने के बाद पायलट की सूझबूझ और तेज कार्रवाई से सभी यात्रियों की जान बच गई.

Advertisment

पायलट ने दिखाई सुझबुझ

सूत्रों के मुताबिक, विमान ने जब दिल्ली से उड़ान भरी, कुछ ही देर बाद उसके एक इंजन में खराबी आ गई. पायलट ने तुरंत स्थिति की गंभीरता को भांपते हुए रात करीब 9:25 बजे एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) से संपर्क किया और आपात लैंडिंग की अनुमति मांगी.  इसके बाद विमान को रात 9:42 बजे मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षित उतार लिया गया. फ्लाइट में सवार सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. जिससे यात्रियों और उनके परिजनों ने राहत की सांस ली. 

ये भी पढ़ें- मोदी सरकार ने पीएम धन-धान्य कृषि योजना को दी मंजूरी, सीएम योगी ने जताई खुशी, की तारीफ

इंडिगो ने क्या कहा? 

इंडिगो के प्रवक्ता ने बताया कि विमान को मुंबई के रनवे पर उतारा गया और इसके बाद तकनीकी जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. उन्होंने यह भी कहा कि यात्रियों को उनके गंतव्य गोवा तक पहुंचाने के लिए वैकल्पिक फ्लाइट की व्यवस्था की गई है.  प्रवक्ता ने कहा, “हम यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद प्रकट करते हैं.

हमारी पहली प्राथमिकता उनकी सुरक्षा है और इस दिशा में सभी जरूरी कदम उठाए गए.” इस घटना ने एक बार फिर विमान यात्रा के दौरान तकनीकी सावधानियों और पायलट की सजगता की अहमियत को दिखाया है. समय पर लिया गया निर्णय और नियंत्रित संचालन ने एक बड़ी दुर्घटना को टाल दिया. 

ये भी पढ़ें- रिश्वतखोरी मामले में CBI का बड़ा एक्शन, आयकर विभाग के सहायक निदेशक समेत तीन गिरफ्तार

mumbai Flight IndiGo Airplane DGCA fined IndiGo Airlines Air indigo flight
      
Advertisment