/newsnation/media/media_files/AQBIEWXmIefIOoadS0Mz.jpg)
IndiGo Flight: नागरिक उड्डयन नियामक यानी डीजीसीए (DGCA) ने साफ कर दिया है कि इंडिगो एयरलाइंस तुर्किये से लीज पर लिए गए पांच नैरो बॉडी विमानों का संचालन केवल मार्च 2026 तक ही कर सकेगी. इसके बाद इन विमानों को उड़ाने की अनुमति नहीं दी जाएगी और किसी भी तरह का अतिरिक्त विस्तार नहीं मिलेगा.
डीजीसीए ने यह स्पष्टीकरण सोमवार (22 दिसंबर) को उस समय दिया, जब मीडिया और विमानन क्षेत्र में यह चर्चा चल रही थी कि इंडिगो को तुर्किये से लीज पर लिए विमानों के लिए और समय दिया गया है. डीजीसीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने स्पष्ट किया कि मार्च 2026 तक की अनुमति अंतिम विस्तार है. इस मंजूरी में “सनसेट क्लॉज” जोड़ा गया है, जिसका अर्थ है कि तय तारीख के बाद यह अनुमति अपने आप समाप्त हो जाएगी और आगे कोई विस्तार नहीं होगा.
STORY | IndiGo permitted to operate 5 leased B737 planes from Turkey only till March '26: DGCA
— Press Trust of India (@PTI_News) December 22, 2025
IndiGo has been allowed to operate five narrow body planes leased from Turkey only till March 2026 and no further extension will be given, according to aviation regulator DGCA.
READ:… pic.twitter.com/STVYkofihO
डीजीसीए अधिकारी ने क्या बताया?
अधिकारी के अनुसार, यह फैसला इंडिगो की ओर से दिए गए आश्वासन के आधार पर लिया गया है. एयरलाइन ने डीजीसीए को बताया था कि उसके नए लंबी दूरी के विमान ए321-एक्सएलआर फरवरी 2026 तक मिलने की उम्मीद है. इसी कारण इंडिगो ने अंतिम बार संचालन अवधि बढ़ाने की मांग की थी.
डीजीसीए के मुताबिक, इंडिगो ने तुर्किये की कोरेंडन एयरलाइंस से वेट लीज पर पांच बोइंग 737 विमान ले रखे हैं, जिनकी लीज अवधि 31 मार्च 2026 को खत्म हो जाएगी. फिलहाल इंडिगो वेट और डैम्प लीज के आधार पर कुल 15 विदेशी विमानों का संचालन कर रही है, जिनमें से सात विमान तुर्किये से लिए गए हैं.
क्या है मामला?
इससे पहले अगस्त में डीजीसीए ने कुछ शर्तों के साथ इंडिगो को टर्किश एयरलाइंस से लीज पर लिए गए दो बोइंग 777 विमानों के संचालन के लिए फरवरी 2026 तक छह महीने का विस्तार दिया था. यह फैसला मई में दिए गए उस आदेश के कुछ महीनों बाद आया था, जिसमें डीजीसीए ने 31 अगस्त तक तीन महीने का अंतिम विस्तार देते हुए आगे किसी भी तरह का विस्तार न मांगने को कहा था.
यह पूरा मामला उस समय चर्चा में आया था, जब तुर्किये ने पाकिस्तान का समर्थन किया और भारत की आतंकवाद विरोधी कार्रवाई की आलोचना की थी. उल्लेखनीय है कि स्पाइसजेट भी फिलहाल वेट और डैम्प लीज पर लिए गए 17 विदेशी विमानों का संचालन कर रही है.
यह भी पढ़ें- Indigo Crisis: सामने आ गई तारीख, जानें इंडिगो के यात्रियों को कब मिलेगा मुआवजा; एयरलाइन पर 376 करोड़ का बोझ
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us