/newsnation/media/media_files/2025/12/06/indigo-airlines-crisis-flight-cancellations-live-updates-domestic-international-dgca-crew-pilot-fdtl-delays-delhi-mumbai-bengaluru-2025-12-06-09-56-39.jpg)
IndiGo Crisis LIVE Updates:DGCA (डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन) ने इंडिगो के CEO पीटर एल्बर्स को आज (11 दिसंबर) उनके कार्यालय में पेश होने के लिए समन भेजा है. एविएशन रेगुलेटर ने पीटर एल्बर्स को भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन के फ्लाइट ऑपरेशन में नेटवर्क-वाइड गंभीर रुकावट से जुड़ा पूरा डेटा और अपडेट पेश करने का आदेश दिया है. एल्बर्स को रेगुलेटर ने आज दोपहर 3 बजे DGCA के सामने पेश होने का निर्देश दिया है. साथ ही सभी संबंधित डिपार्टमेंट के सीनियर अधिकारियों को भी मीटिंग में शामिल होने का निर्देश दिया गया है.
यह भी पढ़ें- BIG Action On Indigo Crisis: इंडिगों पर सरकार ने लिया बड़ा एक्शन, फिर भी यात्री क्यों परेशान ?
DGCA के मुताबिक, एयरलाइन रुकावट की खास बातों और इसे कम करने के उपायों के बारे में जानकारी पेश करेगी. इसमें फ्लाइट्स को फिर से शुरू करना, पायलटों और केबिन क्रू के लिए भर्ती प्लान, इस संकट से प्रभावित यात्रियों को कैंसलेशन रिफंड, एयरपोर्ट पर जमा हुए सामान की वापसी, यात्रियों को समय पर जानकारी और फ्लाइट कैंसलेशन के कारण प्रभावित यात्रियों का रूट बदलना शामिल है. रेगुलेटर और मिनिस्ट्री ऑफ सिविल एविएशन (MoCA) इंडिगो के साथ लगातार मीटिंग कर रहे हैं.
इंडिगो संकट की वजह से पूरे भारत में एयरलाइन का ऑपरेशन ठप हो गया है. इस स्थिति को देखते हुए नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने बीते दिन कड़ा कदम उठाया था. सरकार ने इंडिगो को अपने सभी रूट्स में लगभग 10 फीसदी उड़ानें कम करने का आदेश दिया था.
- Dec 11, 2025 16:56 IST
IndiGo Crisis LIVE Updates: DGCA की इंडिगो के CEO साथ मीटिंग खत्म
IndiGo Crisis LIVE Updates:मीटिंग के बाद इंडिगो के CEO पीटर एल्बर्स डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) से बाहर निकले. देखिए वीडियो...
#WATCH | Delhi: IndiGo CEO Pieter Elbers leaves from Directorate General of Civil Aviation (DGCA) after a meeting. pic.twitter.com/yDGat7uEu1
— ANI (@ANI) December 11, 2025 - Dec 11, 2025 15:32 IST
IndiGo Crisis LIVE Updates: इंडिगो एयरलाइन ने रिफंड को लेकर दी जानकारी
IndiGo Crisis LIVE Updates: इंडिगोएयरलाइन ने बताया कि रद्द हुई अधिकांश उड़ानों के लिए रिफंड की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, जबकि शेष लेनदेन के रिफंड भी जल्द ही उपलब्ध हो जाएंगे. ट्रैवल प्लेटफॉर्म के माध्यम से की गई बुकिंग के लिए इंडिगो ने रिफंड प्रक्रिया शुरू कर दी है और ग्राहकों को सलाह दी है कि यदि उनके संपर्क विवरण सिस्टम में अधूरे हैं तो वे customer.experience@goindigo.in पर ईमेल करें.
- Dec 11, 2025 14:53 IST
IndiGo Crisis LIVE Updates: यात्रियों को 10 हजार का वाउचर देगी इंडिगो
IndiGo Crisis LIVE Updates: इंडिगो ने आज (11 दिसंबर) कहा कि वह 3 से 5 दिसंबर के बीच व्यापक उड़ान व्यवधान के दौरान लंबे समय तक फंसे यात्रियों को 10,000 रुपये के यात्रा वाउचर प्रदान करेगी. एयरलाइन ने कहा कि इस कदम का उद्देश्य उन ग्राहकों को मुआवजा देना है जो चालक दल की भारी कमी के कारण कई हवाई अड्डों पर भारी भीड़भाड़ से प्रभावित हुए थे, जिसके चलते उड़ानों में देरी और रद्दियां हुईं. ये वाउचर अगले 12 महीनों तक किसी भी इंडिगो उड़ान के लिए मान्य रहेंगे.
— IndiGo (@IndiGo6E) December 11, 2025
- Dec 11, 2025 14:02 IST
IndiGo Crisis LIVE Updates: इंडिगो के चेयरमैन का बयान
IndiGo Crisis LIVE Updates: देखिए, इंडिगो के चेयरमैन और नॉन-एग्जीक्यूटिव इंडिपेंडेंट डायरेक्टर विक्रम सिंह मेहता का संदेश
Message from Vikram Singh Mehta, Chairman and Non-Executive Independent Director of IndiGo pic.twitter.com/sySacxlFq0
— IndiGo (@IndiGo6E) December 10, 2025 - Dec 11, 2025 13:38 IST
IndiGo Crisis LIVE Updates: इंडिगो क्राइसिस के चलते दिल्ली को हुआ 1000 करोड़ का नुकसान
IndiGo Crisis LIVE Updates: चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (CTI) ने इंडिगो क्राइसिस के कारण दिल्ली के कारोबारियों और टूरिज्म सेक्टर को हुए नुकसान का आंकड़ा पेश किया है. सीटीआई के चेयरमैन बृजेश गोयल की मानें, तो इंडिगो एयरलाइंस के घटनाक्रम से दिल्ली के व्यापार, पर्यटन समेत अन्य तमाम सेक्टर्स को 1000 करोड़ रुपये के कारोबार का नुकसान हुआ है.
- Dec 11, 2025 12:00 IST
IndiGo Crisis LIVE Updates: इंडिगो की बढ़ी मुश्किलें, CCI कर सकती है जांच
IndiGo Crisis LIVE Updates: देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो एक बार फिर बड़े संकट से घिर गई है. दिसंबर में ही 5,000 से ज्यादा उड़ानें रद्द होने के बाद अब कॉम्पिटिशन कमीशन ऑफ इंडिया (CCI) एयरलाइन के खिलाफ एंटीट्रस्ट जांच शुरू करने पर विचार कर रही है. सूत्रों के मुताबिक, CCI यह पता करना चाहती है कि क्या इंडिगो ने घरेलू बाजार में अपने दबदबे का गलत फायदा उठाया और यात्रियों को अनुचित शर्तें थोपकर परेशान किया.
- Dec 11, 2025 11:25 IST
IndiGo Crisis LIVE Updates: इंडिगो चेयरमैन ने मांगी माफी
IndiGo Crisis LIVE Updates: इंडिगो एयरलाइन के चेयरमैन विक्रम सिंह मेहता ने अव्यवस्था के लिए यात्रियों से माफी मांगी है. उन्होंने कहा कि सप्ताह भर से बड़े पैमाने पर उड़ानें रद हुईं. जिससे हमारे हजारों यात्री फंस गए. मुझे पता है कि इससे कितनी परेशानी हुई. हम उन दिनों में आपकी अपेक्षाओं पर खरे नहीं उतर पाए. इसके लिए हम सचमुच क्षमाप्रार्थी हैं.
- Dec 11, 2025 10:33 IST
IndiGo Crisis LIVE Updates: इंडिगो एयरलाइन से किन मुद्दों पर होगी चर्चा?
IndiGo Crisis LIVE Updates: आज (11 दिसंबर) इंडिगो के CEO पीटर एल्बर्स समेत डिपार्टमेंट के कई सीनियर अधिकारी DGCA के सामने पेश होंगे. ऐसे में इस मीटिंग में इंडिगो एयरलाइन रुकावट की खास बातों और इसे कम करने के उपायों के बारे में जानकारी पेश करेगी. इसमें फ्लाइट्स को फिर से शुरू करना, पायलटों और केबिन क्रू के लिए भर्ती प्लान, इस संकट से प्रभावित यात्रियों को कैंसलेशन रिफंड, एयरपोर्ट पर जमा हुए सामान की वापसी, यात्रियों को समय पर जानकारी और फ्लाइट कैंसलेशन के कारण प्रभावित यात्रियों का रूट बदलना शामिल है. रेगुलेटर और मिनिस्ट्री ऑफ सिविल एविएशन (MoCA) इंडिगो के साथ लगातार मीटिंग कर रहे हैं.
- Dec 11, 2025 09:37 IST
IndiGo Crisis LIVE Updates: आज DGCA के सामने पेश होंगे इंडिगो के CEO
IndiGo Crisis LIVE Updates: DGCA (डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन) ने इंडिगो के CEO पीटर एल्बर्स को आज (11 दिसंबर) उनके कार्यालय में पेश होने के लिए समन भेजा है. एल्बर्स को रेगुलेटर ने आज दोपहर 3 बजे DGCA के सामने पेश होने का निर्देश दिया है. साथ ही सभी संबंधित डिपार्टमेंट के सीनियर अधिकारियों को भी मीटिंग में शामिल होने का निर्देश दिया गया है.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us