BIG Action On Indigo Crisis: इंडिगों पर सरकार ने लिया बड़ा एक्शन, फिर भी यात्री क्यों परेशान ?

एयरलाइन की 10 फ्लाइट्स में से कटौती का निर्देश जारी किया है. यह कटौती हाई डिमांड हाई फ्रीक्वेंसी रूट पर की गई है.

author-image
Mohit Saxena
New Update

एयरलाइन की 10 फ्लाइट्स में से कटौती का निर्देश जारी किया है. यह कटौती हाई डिमांड हाई फ्रीक्वेंसी रूट पर की गई है.

लगातार आठवें दिन भी इंडिगो का संकट जारी है। इंडिगो के खिलाफ सरकार की तरफ से सख्त एक्शन लिया गया। इंडिगो के फ्लाइट्स में कटौती की गई। बावजूद इसके यात्रियों की परेशानी है कि कम नहीं हो रही। इंडिगो के खिलाफ सरकार की तरफ से सख्त एक्शन लिया गया है। नागरिक उड्डन मंत्रालय की ओर से इंडिगो के सीईओ पीटर अल्बस को तलब किया गया है। सिविल एविएशन मंत्रालय की हाई लेवल मीटिंग के दौरान एयरलाइन की 10 फ्लाइट्स में से कटौती का निर्देश जारी किया है। यह कटौती हाई डिमांड हाई फ्रीक्वेंसी रूट पर की गई है। इसका असर इंडिगो की रोजाना ऑपरेट होने वाली 2300 फ्लाइट्स पर पड़ेगा।

Advertisment

इंडिगो का संकट जारी

 यानी लगभग 115 फ्लाइट्स घट जाएंगी। सुरक्षित यात्रा के लिए सरकार की तरफ से नया नियम लाया गया है। देश की सबसे बड़ी एयरलाइंस की व्यवस्था ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। लगातार आठवें दिन इंडिगो का संकट जारी है। इंडिगो की आज 250 से ज्यादा उड़ाने रद्द हुई।

इस तरह से कोलेप्स होना कई सवाल खड़े करता है

बेंगलुरु में 121 और हैदराबाद में 58 उड़ाने रद्द हुई। मुंबई में 31 और अहमदाबाद में 16 उड़ाने रद्द की गई हैं। एक पैसेंजर ने बताया कि फ्लाइट का टाइम 2:00 बजे था अब 9 दिसंबर को। लेकिन अब रशेड्यूल मेरे पास में 7 दिसंबर को एक मैसेज  आता है कि रशेड्यूल फ्लाइट हो जाती है। तो रशेड्यूल उम 2:00 बजे की फ्लाइट अब रात को 9:00 बजे की गाड़ ली। केंद्र ने मौजूदा हालात की जांच के लिए 10 बड़े एयरपोर्ट पर सीनियर आईएएस अफसर्स को तैनात किया है। यह अफसर डिप्टी सेक्रेटरी, डायरेक्टर और जॉइंट सेक्रेटरी लेवल के हैं। इंडिगो का इस तरह से कोलेप्स होना कई सवाल खड़े करता है।

हालात इतने खराब है कि संसद में बार-बार सरकार को सफाई देनी पड़ रही है। आई वुड लाइक टू इनफॉर्म दिस अगस्त हाउस दैट द डिसरप्शन कॉज्ड बाय इंडिगोस रीसेंट। ऑपरेशनल फेलर्स इज नाउ रैपिडली स्टेबलाइजिंग।

IndiGo Air indigo flight
Advertisment