बेंगलुरु में होगा स्वदेशी मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों का शो, रक्षा मंत्री करेंगे उद्घाटन

स्वदेशी उद्योग और ‘वोकल फॉर लोकल’ अभियान को गति देने के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से संबद्ध संगठन लघु उद्योग भारती देश की स्वदेशी मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों का बड़ा आयोजन करने जा रहा है.

स्वदेशी उद्योग और ‘वोकल फॉर लोकल’ अभियान को गति देने के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से संबद्ध संगठन लघु उद्योग भारती देश की स्वदेशी मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों का बड़ा आयोजन करने जा रहा है.

author-image
Madhurendra Kumar
New Update
Indigenous manufacturing companies show

बेंगलुरु में होगा स्वदेशी मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों का शो

स्वदेशी उद्योग और ‘वोकल फॉर लोकल’ अभियान को गति देने के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से संबद्ध संगठन लघु उद्योग भारती देश की स्वदेशी मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों का बड़ा आयोजन करने जा रहा है. यह कार्यक्रम “इंडिया मैन्युफैक्चरिंग शो 2025 (IMS 2025)” के नाम से बेंगलुरु में 6 से 8 नवंबर तक आयोजित होगा. इस मेगा इवेंट का उद्घाटन रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे. इसके साथ ही कई केंद्रीय मंत्री, तथा आर्मी, नेवी और एयरफोर्स के वरिष्ठ अधिकारी भी इसमें शामिल होंगे.

Advertisment

डिफेंस और एयरोस्पेस पर फोकस

इस बार शो में डिफेंस और एयरोस्पेस सेक्टर पर खास जोर रहेगा. स्वदेशी रक्षा निर्माण और इनोवेशन को बढ़ावा देने के मकसद से सेमिनार और पैनल डिस्कशन आयोजित किए जाएंगे. इन सत्रों में डिफेंस प्रोक्योरमेंट पॉलिसी और उसमें सुधार की जरूरत जैसे विषयों पर चर्चा होगी.

28 राज्यों के 408 प्रदर्शक होंगे शामिल

IMS फाउंडेशन के चेयरमैन एच.वी.एस. कृष्णा ने बताया कि शो में 28 राज्यों के 408 एक्ज़िबिटर हिस्सा लेंगे, जिनमें 191 डिफेंस कंपोनेंट मैन्युफैक्चरर्स और डिफेंस स्टार्टअप्स शामिल हैं. इसके अलावा, कई राज्य सरकारें अपने डिफेंस और औद्योगिक कॉरिडोर के पवेलियन लगाएंगी. उत्तर प्रदेश डिफेंस कॉरिडोर का भी एक विशेष पवेलियन होगा.

स्टार्टअप्स को फंडिंग और स्कीम्स की जानकारी

कार्यक्रम में स्टार्टअप्स और लघु उद्योगों को बताया जाएगा कि वे डिफेंस और एयरोस्पेस सेक्टर में फंडिंग कहां से प्राप्त कर सकते हैं और केंद्र सरकार की कौन-कौन सी योजनाएं उनके लिए उपलब्ध हैं. साथ ही लार्ज स्केल पर कन्वर्सेशन और इंटरकनेक्शन स्टैबलिश करने का भी भरपूर वातावरण तैयार किया जा रहा है.

‘वोकल फॉर लोकल’ से ‘लोकल टू ग्लोबल’ तक

IMS 2025 के एडवाइजरी बोर्ड मेंबर और बीजेपी नेता सुनील देवधर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वोकल फॉर लोकल अभियान को आगे बढ़ाना ही असली स्वदेशी की पहचान है. उन्होंने कहा कि आज देश में सवा लाख से अधिक स्टार्टअप्स हैं और सरकार उन्हें वैश्विक पहचान दिलाने में जुटी है. देवधर ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने हमेशा युवाओं को डिफेंस और एयरोस्पेस जैसे रणनीतिक क्षेत्रों में आने के लिए प्रेरित किया है.

ऑपरेशन सिंदूर के बाद युवाओं में देश के रक्षा क्षेत्र में योगदान देने की भावना और मजबूत हुई है. बेंगलुरु में होने वाला इंडिया मैन्युफैक्चरिंग शो 2025 न केवल स्वदेशी उद्योगों के लिए बड़ा मंच बनेगा, बल्कि भारत के रक्षा उत्पादन और तकनीकी आत्मनिर्भरता के नए आयाम भी तय करेगा. इसकी सफलता भारत के रक्षा उद्योगों में मिल का पत्थर साबित हो सकती है.

ये भी पढ़ें: Cloud Seeding: क्लाउड सीडिंग का दिल्ली के कुछ इलाकों में दिखा असर, PM 2.5 और पीएम 10 में आई मामूली कमी

ये भी पढ़ें: Trump: ट्रंप ने फिर किया भारत-पाकिस्तान युद्ध रुकवाने का दावा, बोले- मैंने रुकवाई जंग, मार गिराए थे सात विमान

RSS Indigenous Bengaluru Vocal for Local
Advertisment