/newsnation/media/media_files/2025/10/29/donald-trump-in-japan-2025-10-29-09-08-39.jpg)
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप Photograph: (X@WhiteHouse)
Donald Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर से दावा किया है कि उन्होंने भारत-पाकिस्तान का युद्ध रुकवाया. ट्रंप ने कहा कि इस युद्ध में सात नए और खूबसूरत विमान मार गिराए थे. दरअसल, राष्ट्रपति ट्रंप मंगलवार ने ये दावा अपनी जापान यात्रा के दौरान बिजनेस लीडर्स के साथ एक रात्रिभोज के दौरान कही. ट्रंप ने कहा कि उन्होंने व्यापार के ज़रिए संघर्ष को रोका. बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारी तनाव पैदा हो गया था. इस हमले का बदला लेने के लिए भारत ने मई में ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया था. इस संघर्ष को लेकर ट्रंप पहले भी कई बाद दावा कर चुके हैं कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान की इस जंग को रुकवाया था.
मैंने दुनिया की बहुत बड़ी सेवा की- ट्रंप
इसके साथ ही अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि, "मैंने जिन युद्धों को रोका, उनमें से कई टैरिफ की वजह से थे, और सच कहूं तो, मैंने दुनिया के लिए बहुत बड़ी सेवा की है, लेकिन व्यापार के टैरिफ की वजह से." ट्रंप ने आगे कहा कि, "अगर आप भारत और पाकिस्तान को देखें, तो वे एक-दूसरे पर हमला कर रहे थे. सात विमानों को मार गिराया गया. सात नए और खूबसूरत विमानों को मार गिराया गया और वे दो बड़ी परमाणु शक्तियों पर हमला कर रहे थे." ट्रंप ने दावा किया कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्तान के सेना प्रमुख असीम मुनीर से कहा था कि वे संघर्ष रोक दें, वरना अमेरिका उनके साथ व्यापार नहीं करेगा.
President Trump Participates in a Reception and Dinner with Business Leaders https://t.co/ilqrdeVzdj
— The White House (@WhiteHouse) October 28, 2025
प्रधानमंत्री मोदी बहुत अच्छे इंसान- अमेरिकी राष्ट्रपति
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहा कि, "प्रधानमंत्री बहुत अच्छे इंसान हैं, बहुत नेक इंसान हैं, और पाकिस्तान के फील्ड मार्शल भी ऐसे ही हैं. मैंने कहा, देखो, अगर तुम लड़ने वाले हो तो हम कोई व्यापार नहीं करेंगे. एक चीज़ का दूसरे से कोई लेना-देना नहीं है. मैंने कहा इसका दूसरी दो परमाणु शक्तियों से बहुत लेना-देना है. हमें हर जगह परमाणु धूल मिलती है. आप सभी प्रभावित हैं, हमने कहा अगर तुम लड़ने वाले हो तो हम कोई सौदा नहीं करेंगे. और लगभग 24 घंटों के भीतर, यह सब खत्म हो गया. वास्तव में, यह आश्चर्यजनक था."
इस रणनीति के जरिए उन्होंने दूसरे युद्ध रोके- ट्रंप
ट्रंप ने आगे कहा कि, मैंने इसी तरह से और भी युद्ध रोके हैं जिसमें व्यापार की 70 प्रतिशत जिम्मेदारी है, हमने युद्ध नहीं लड़े क्योंकि वे अमेरिका के साथ व्यापार करना चाहते हैं. लेकिन मैंने कहा था कि अगर युद्ध ही करना है तो हम व्यापार नहीं करेंगे. और यह आश्चर्यजनक है कि वे कितनी जल्दी सौदे करने में कामयाब रहे. और आप जानते हैं, वे 10 साल तक लड़ते रहे होते और लाखों लोग मारे जाते, उनमें से कई तो मारे गए होते. इसलिए हम इस बात से बहुत खुश हैं."
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us