/newsnation/media/media_files/2025/05/21/Dm7qZnH4QsGgr5pw99Nh.jpg)
बस विस्फोट Photograph: (X)
पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत के खुझदार जिले में स्कूल बस पर हुए जानलेवा बम हमले को लेकर भारत पर लगाए गए आरोपों को भारत सरकार ने पूरी तरह से खारिज कर दिया है. इस हमले में चार बच्चों समेत छह लोगों की मौत हुई, जबकि करीब 40 लोग घायल हुए हैं.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रंधीर जायसवाल ने बुधवार को बयान जारी करते हुए कहा, “भारत खुझदार में आज हुए हादसे में कथित भारतीय संलिप्तता के बारे में पाकिस्तान द्वारा लगाए गए निराधार आरोपों को सिरे से खारिज करता है.
भारत ऐसे सभी हादसों में जान गंवाने वालों के प्रति संवेदना व्यक्त करता है.” उन्होंने आगे कहा कि पाकिस्तान अक्सर अपने आंतरिक कुप्रबंधन और आतंकवाद को छुपाने के लिए भारत पर झूठे आरोप लगाता है:
“पाकिस्तान ने दुनिया को गुमराह करने की अपनी आदत बना ली है, ताकि वह खुद को ‘आतंकवाद के वैश्विक केंद्र’ के रूप में मिली पहचान से ध्यान भटका सके. ऐसे झूठे प्रयास पहले भी नाकाम हुए हैं और आगे भी होंगे.”
पाकिस्तानी नेतृत्व के आरोप बेबुनियाद
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज़ शरीफ और सेना ने घटना के पीछे तथाकथित “भारतीय आतंकी प्रॉक्सी नेटवर्क” को जिम्मेदार ठहराया है, लेकिन अब तक कोई सबूत सार्वजनिक नहीं किया गया है. पाकिस्तान के गृह मंत्रालय के मुताबिक, यह हमला संभवत एक वाहन में लगे इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (VBIED) से किया गया था.
भारत ने सीधेतौर पर किया स्पष्ट
भारत ने साफ कर दिया है कि वह इस तरह के कायराना हमलों की कड़ी निंदा करता है लेकिन पाकिस्तान को अपनी विफलताओं का दोष भारत पर मढ़ने की आदत से बाहर निकलना होगा. अंतरराष्ट्रीय समुदाय के सामने अब पाकिस्तान के ऐसे झूठे और असमर्थनीय आरोप ज्यादा देर तक टिक नहीं सकते.
Our response to media queries on allegations by Pakistan⬇️
— Randhir Jaiswal (@MEAIndia) May 21, 2025
🔗 https://t.co/K8d3I17hoXpic.twitter.com/SO7TCluJYV
भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में लश्कर-ए-तैयबा (LeT) से जुड़े आतंकियों ने 26 पर्यटकों की हत्या कर दी थी. इसके जवाब में भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान-ऑक्यूपाइड कश्मीर में आतंकी ठिकानों पर सर्जिकल एयरस्ट्राइक की थी. पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन और मिसाइलों से जवाबी हमला किया गया, जिसे भारतीय रक्षा बलों ने सफलतापूर्वक नाकाम कर दिया.
ये भी पढ़ें- नहीं माना चीन, पाकिस्तान और तालिबान के साथ रच दी नई साजिश, क्या भारत देगा जवाब