/newsnation/media/media_files/2025/05/27/pcw5gV8Mi87GK9XscXpH.jpg)
ऑपरेशन सिंदूर Photograph: (X/ani)
Operation Sindoor: जम्मू स्थित बीएसएफ फ्रंटियर हेडक्वार्टर में मंगलवार को एक विशेष हथियार प्रदर्शनी आयोजित की गई, जिसमें ऑपरेशन सिंदूर के दौरान इस्तेमाल किए गए घातक हथियारों को दिखाया गया. इस ऑपरेशन में भारत ने पाकिस्तान और पीओके (POK) में मौजूद आतंकी ठिकानों पर सटीक हमला कर 100 से अधिक आतंकियों को ढेर कर दिया था.
1. ‘विध्वंसक’ एंटी-मैटेरियल राइफल
बीएसएफ ने मेड इन इंडिया ‘विध्वंसक’ राइफल को प्रदर्शित किया, जिसने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान की बंकरों और टावरों को तबाह किया. इसकी मारक क्षमता 1300 से 1800 मीटर तक है. बीएसएफ अधिकारी राकेश कौशिक के मुताबिक, यह राइफल दुश्मन की पिलबॉक्स, बंकर और बख्तरबंद गाड़ियों को चीर देती है.
2. ऑटोमैटिक ग्रेनेड लॉन्चर सिस्टम
इस हथियार से दुश्मन के छिपे ठिकानों, बुलेटप्रूफ गाड़ियों और पोस्ट को निशाना बनाया गया. इसकी रेंज 1700 से 2100 मीटर है और एक ग्रेनेड 10 मीटर के दायरे में तबाही मचाता है. बीएसएफ अधिकारी राम निवास ने इसे “ऑपरेशन सिंदूर का सबसे असरदार हथियार” बताया.
#WATCH | Jammu | Border Security Force displays Anti-Material Rifle 'Vidhwansak' used in Operation Sindoor to target Pakistani posts across the border pic.twitter.com/R4FbOSyCAN
— ANI (@ANI) May 27, 2025
3. मीडियम मशीन गन (MMG)
पाकिस्तान के ड्रोन और बंकरों को ध्वस्त करने के लिए इस हथियार का जबरदस्त इस्तेमाल हुआ. यह 600 से 1000 राउंड प्रति मिनट की रफ्तार से फायर करती है और तीन जवानों द्वारा संचालित होती है.
4. 12.7mm एंटी-एयरक्राफ्ट गन
इस भारी हथियार से दुश्मन के ड्रोन, गाड़ियां और बॉर्डर पोस्ट तबाह की गईं. इसकी रेंज 2 किलोमीटर है. बीएसएफ अधिकारी रवि कांत ने बताया कि इस हथियार ने दुश्मन को बॉर्डर पोस्ट छोड़ने पर मजबूर कर दिया.
#WATCH | Jammu | Border Security Force shows demonstration of Automatic Grenade Launcher System used by Border Security Force to target the enemy posts in Pakistan during Operation Sindoor pic.twitter.com/2PHqNA2us5
— ANI (@ANI) May 27, 2025
ऑपरेशन सिंदूर क्या है?
भारत ने पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में यह ऑपरेशन चलाया, जिसमें जैश-ए-मोहम्मद प्रमुख मसूद अजहर के परिवार के 10 सदस्य और 100 से अधिक आतंकी मारे गए. टारगेट में जैश, लश्कर और हिजबुल के मुख्य अड्डे शामिल थे बहावलपुर, कोटली, मुज़फ़्फराबाद, सियालकोट जैसे इलाकों में भारतीय सेना ने जमकर तबाही मचाई. यह प्रदर्शनी भारतीय सीमा सुरक्षा बल की बढ़ती ताकत और ऑपरेशन सिंदूर की सफलता की गवाही देती है.
ये भी पढ़ें- चार पाकिस्तानी खुफिया एजेंटों से संपर्क में थी ज्योति, यूट्यूबर ने किया बड़ा खुलासा