Jyoti Malhotra: हरियाणा की यूट्यूबर और ट्रैवल इंफ्लुएंसर ज्योति मल्होत्रा को 26 मई को अदालत ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस जांच में सामने आया है कि ज्योति का संपर्क पाकिस्तान के चार खुफिया एजेंटों से था, और वो यह बात जानती थी कि ये लोग पाकिस्तानी खुफिया तंत्र से जुड़े हैं.
पुलिस ने बताया कि ज्योति के मोबाइल फोन और लैपटॉप से करीब 12 टेराबाइट डेटा बरामद हुआ है, जिसमें वीडियो, फोटो, चैट रिकॉर्ड्स और लेनदेन की जानकारी शामिल है. फिलहाल, इस डाटा की गहन जांच जारी है.
पाकिस्तान दौरे में मिला खास
हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, फॉरेंसिक जांच में पता चला है कि पाकिस्तान यात्रा के दौरान उसे विशेष सुविधा दी गई, जो उसकी पाकिस्तानी एजेंटों से नजदीकी का संकेत देती है. हालांकि, जिन चार एजेंटों से संपर्क था, उनके नाम अब तक उजागर नहीं किए गए हैं.
गोपनीय बातचीत और ग्रुप से दूरी
जांच में यह भी सामने आया कि ज्योति मल्होत्रा अपने सभी संपर्कों से व्यक्तिगत रूप से बातचीत करती थी और किसी भी ग्रुप का हिस्सा नहीं थी. इससे यह संकेत मिलता है कि वह जानबूझकर अपनी बातचीत को गोपनीय रखने की कोशिश करती थी.
जासूसी नेटवर्क का शक
ज्योति उन 12 लोगों में शामिल है जिन्हें हाल ही में पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश से जासूसी के शक में गिरफ्तार किया गया है. अधिकारियों को शक है कि उत्तरी भारत में पाकिस्तान से जुड़े एक जासूसी नेटवर्क की सक्रियता है.
पाक उच्चायोग से संपर्क
पुलिस सूत्रों के अनुसार, ज्योति की पाकिस्तान उच्चायोग में काम करने वाले एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश से नवंबर 2023 से बातचीत हो रही थी. यह संपर्क भारत के "ऑपरेशन सिंदूर" के दौरान भी बना रहा. भारत सरकार ने 13 मई को दानिश को देश से निष्कासित कर दिया था.
विदेश यात्राएं और पूछताछ
जांच में यह भी सामने आया कि ज्योति पाकिस्तान, चीन, बांग्लादेश सहित कई देशों की यात्रा कर चुकी है. इस मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA), इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) और मिलिट्री इंटेलिजेंस की टीमों ने भी उससे पूछताछ की है.
अभी तक नहीं मिला कोई सैन्य या रक्षा से जुड़ा सबूत
हालांकि पुलिस ने यह स्पष्ट किया है कि ज्योति के पास किसी भी सैन्य या रक्षा से संबंधित गोपनीय जानकारी नहीं थी. लेकिन वह उन लोगों से संपर्क में थी जिन्हें पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी से जुड़ा माना जा रहा है. यह मामला अब देश की सुरक्षा एजेंसियों के लिए एक अहम जांच का विषय बन चुका है.
ये भी पढ़ें- भारी सुरक्षा के साथ घूमती दिखी ज्योति मल्होत्रा, पाकिस्तान से सामने आया वीडियो