Indian Student Death: रूस में भारतीय छात्र की मौत, लापता होने के 19 दिन बाद बांध में मिला शव

Indian Student Death: रूस में एक भारतीय छात्र की मौत हो गई. एमबीबीएस के छात्र का शव रूस के एक बांध से बरामद किया गया है. छात्र पिछले कई दिनों से लापता था. वह इसी महीने भारत लौटने वाला था.

Indian Student Death: रूस में एक भारतीय छात्र की मौत हो गई. एमबीबीएस के छात्र का शव रूस के एक बांध से बरामद किया गया है. छात्र पिछले कई दिनों से लापता था. वह इसी महीने भारत लौटने वाला था.

author-image
Suhel Khan
New Update
Indian Student Death in Russia

रूस में भारतीय छात्र की मौत Photograph: (Social Media)

Indian Student Death: रूस में एक भारतीय छात्र की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि लापता होने के 19 दिन बाद छात्र का शव एक बांध से बरामद किया गया है. जानकारी के मुताबिक, राजस्थान के अलवर के रहने वाले 22 वर्षीय अजीत सिंह चौधरी 2023 में एमबीबीएस करने के लिए रूस गए थे. जहां उन्होंने बश्किर स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी में एडमिशन लिया था. अजीत नवंबर में वापस भारत आने वाले थे, लेकिन उससे पहले ही वह लापता हो गए. 19 दिन बाद उनका शव व्हाइट नदी के पास एक बांध से बरामद किया गया.

Advertisment

19 अक्टूबर से लापता था भारतीय छात्र

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एमबीबीएस के छात्र अजीत सिंह चौधरी 19 अक्टूबर की सुबह करीब 11 बजे दूख खरीदने के लिए अपने हॉस्टल से निकले थे, लेकिन उसके बाद वो कभी वापस लौटकर नहीं आए. लापता होने के बाद उनकी काफी तलाश की गई लेकिन उनका कहीं कुछ पता नहीं चला. एनडीटीवी ने अलवर सरस डेयरी के अध्यक्ष नितिन सांगवान के हवाले से बताया कि अजीत चौधरी का शव व्हाइट नदी से सटे एक बांध में मिला. बता दें कि इससे पहले भी कई भारतीय छात्रों की रूस में मौत हो चुकी है.

छात्र के शव को भारत लाने की मांग

इस बीच, अखिल भारतीय मेडिकल छात्र संघ ने विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर और राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र लिखकर छात्र के शव को भारत वापस लाने की अपील की है. बताया जा रहा है कि अजीत 19 अक्टूबर को अपने हॉस्टल से लापता हो गए. उसके बाद उसका मोबाइल फ़ोन बंद हो  गया. मीडिया रिपोर्ट्स में उसके परिवार के हवाले से बताया गया है कि उसकी जैकेट, जूते और मोबाइल फ़ोन नदी किनारे मिले थे. उसके बाद उसके परिवार और गांव वालों ने केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव से उसकी तलाश में मदद की गुहार लगाई. उन्होंने अलवर ज़िला कलेक्टर से भी विदेश मंत्रालय के साथ मिलकर उसकी तलाश करने की अपील की थी.

अजीत के चाचा भूम सिंह ने मीडिया को बताया कि परिवार को 20 अक्टूबर को रूसी पुलिस का फ़ोन आया था. हालांकि, परिवार ने तब आरोप लगाया था कि उस समय स्थिति स्पष्ट नहीं थी. उन्होंने कहा, "बाद में, उनके रूममेट ने हॉस्टल वार्डन को अजीत के लापता होने की सूचना दी, लेकिन अब वार्डन भी ठीक से जवाब नहीं दे रहे हैं. हमने कॉलेज प्रशासन से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन अभी तक कोई जवाब नहीं मिला है. अजीत के साथ क्या हुआ, इस बारे में हमें बिल्कुल भी जानकारी नहीं है." परिवार ने वार्डन से बात की, जिसके बाद ऐसा लग रहा था कि अधिकारी यह अनुमान लगाने की कोशिश कर रहे थे कि अजीत ने नदी में छलांग लगा दी होगी. लापता होने से ठीक एक घंटे पहले उन्होंने अपने परिवार से बात की थी. परिवार के मुताबिक, अजीत इसी महीने भारत लौटने वाले थे.

ये भी पढ़ें: Delhi Airport: आईजीआई एयरपोर्ट के ATC में आई तकनीकी खराबी, 100 से ज्यादा उड़ाने प्रभावित

ये भी पढ़ें: Vande Mataram 150th Year: ‘वंदे भारत की मुख्य भावना भारत और मां भारती’, PM मोदी ने जारी किया डाक टिकट और सिक्का

indian student death
Advertisment