/newsnation/media/media_files/2025/11/07/indian-student-death-in-russia-2025-11-07-11-16-14.jpg)
रूस में भारतीय छात्र की मौत Photograph: (Social Media)
Indian Student Death: रूस में एक भारतीय छात्र की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि लापता होने के 19 दिन बाद छात्र का शव एक बांध से बरामद किया गया है. जानकारी के मुताबिक, राजस्थान के अलवर के रहने वाले 22 वर्षीय अजीत सिंह चौधरी 2023 में एमबीबीएस करने के लिए रूस गए थे. जहां उन्होंने बश्किर स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी में एडमिशन लिया था. अजीत नवंबर में वापस भारत आने वाले थे, लेकिन उससे पहले ही वह लापता हो गए. 19 दिन बाद उनका शव व्हाइट नदी के पास एक बांध से बरामद किया गया.
19 अक्टूबर से लापता था भारतीय छात्र
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एमबीबीएस के छात्र अजीत सिंह चौधरी 19 अक्टूबर की सुबह करीब 11 बजे दूख खरीदने के लिए अपने हॉस्टल से निकले थे, लेकिन उसके बाद वो कभी वापस लौटकर नहीं आए. लापता होने के बाद उनकी काफी तलाश की गई लेकिन उनका कहीं कुछ पता नहीं चला. एनडीटीवी ने अलवर सरस डेयरी के अध्यक्ष नितिन सांगवान के हवाले से बताया कि अजीत चौधरी का शव व्हाइट नदी से सटे एक बांध में मिला. बता दें कि इससे पहले भी कई भारतीय छात्रों की रूस में मौत हो चुकी है.
छात्र के शव को भारत लाने की मांग
इस बीच, अखिल भारतीय मेडिकल छात्र संघ ने विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर और राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र लिखकर छात्र के शव को भारत वापस लाने की अपील की है. बताया जा रहा है कि अजीत 19 अक्टूबर को अपने हॉस्टल से लापता हो गए. उसके बाद उसका मोबाइल फ़ोन बंद हो गया. मीडिया रिपोर्ट्स में उसके परिवार के हवाले से बताया गया है कि उसकी जैकेट, जूते और मोबाइल फ़ोन नदी किनारे मिले थे. उसके बाद उसके परिवार और गांव वालों ने केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव से उसकी तलाश में मदद की गुहार लगाई. उन्होंने अलवर ज़िला कलेक्टर से भी विदेश मंत्रालय के साथ मिलकर उसकी तलाश करने की अपील की थी.
AIMSA has written to Hon’ble @DrSJaishankar & @BhajanlalBjp seeking repatriation of Ajit Chaudhary (22) an MBBS student from #Rajasthan who died in #Russia.His body was found in a dam near the White River after 19 days of being missing.@sidhant@rpbreakingnews@Lolita_TNIEpic.twitter.com/GDPMkOoojV
— Dr Mohammad Momin Khan (@DrMohammadMomin) November 6, 2025
अजीत के चाचा भूम सिंह ने मीडिया को बताया कि परिवार को 20 अक्टूबर को रूसी पुलिस का फ़ोन आया था. हालांकि, परिवार ने तब आरोप लगाया था कि उस समय स्थिति स्पष्ट नहीं थी. उन्होंने कहा, "बाद में, उनके रूममेट ने हॉस्टल वार्डन को अजीत के लापता होने की सूचना दी, लेकिन अब वार्डन भी ठीक से जवाब नहीं दे रहे हैं. हमने कॉलेज प्रशासन से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन अभी तक कोई जवाब नहीं मिला है. अजीत के साथ क्या हुआ, इस बारे में हमें बिल्कुल भी जानकारी नहीं है." परिवार ने वार्डन से बात की, जिसके बाद ऐसा लग रहा था कि अधिकारी यह अनुमान लगाने की कोशिश कर रहे थे कि अजीत ने नदी में छलांग लगा दी होगी. लापता होने से ठीक एक घंटे पहले उन्होंने अपने परिवार से बात की थी. परिवार के मुताबिक, अजीत इसी महीने भारत लौटने वाले थे.
ये भी पढ़ें: Delhi Airport: आईजीआई एयरपोर्ट के ATC में आई तकनीकी खराबी, 100 से ज्यादा उड़ाने प्रभावित
ये भी पढ़ें: Vande Mataram 150th Year: ‘वंदे भारत की मुख्य भावना भारत और मां भारती’, PM मोदी ने जारी किया डाक टिकट और सिक्का
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us